Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) ग्रेजुएट्स को नौकरी हासिल करने का मौका दे रहा है। RSMSSB Investigator और Junior Scientific Assistant पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2019 है। तो चलिए जानते हैं कौन इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। Junior Scientific Assistant पद पर आवेदन करने के लिए आपका B.Sc. डिग्री धारक होना जरूरी है। इसके साथ ही आयु सीमा भी 18 से 40 साल के बीच होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं ओबीसी नॉन क्रीमि लेयर वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क के भरने होंगे। SC/ ST/ PH उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 250 रुपये तय की गई है।
Junior Scientific Assistant के कुल 28 पदों पर भर्ती होगी। ध्यान रहे आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 फरवरी और समय रात 12 बजे तक का है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। अब जानते हैं Investigator पदों की भर्ती के बारे में। Investigator के कुल 62 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 6 की नियुक्ति TSP एरिया में की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का गणित या स्टैटिस्टिक्स में ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है। Investigator पद पर भी आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। इस पद के लिए भी आवेदन शुल्क Junior Scientific Assistant पदों की तरह तय किए गए हैं। दोनों पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आप http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर आप भर्ती का नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

