RRC WR ALP and Technician (Grade III) Recruitment 2019: रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। Railway Recruitment Control Board (RRC) ने पश्चिम रेलवे (Western Railway) में GDCE (general departmental competitive examination 2019) कोटा Level-02 के लिए एएलपी (ASSISTANT LOCO PILOT) और टेक्नीशियन (ग्रेड III) पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें एलपी की 85 और टेक्नीशियन की 221 रिक्तियां हैं, कुल 306 रिक्तियां हैं, जिन पर भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आरआरसी डब्ल्यूआर रिक्ति अधिसूचना के अनुसार, आरआरसी पश्चिम रेलवे ने रिक्त सीटों को भरने के लिए कुल 306 रिक्तियां हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrc-wr.com पर विजिट करें। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2019 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 11 नवंबर 2019 या उससे पहले तक स्वीकार किए जाएंगे। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जानकारी।

योग्यता और आयु सीमा: Railway Recruitment Control Board (RRC) ने पश्चिम रेलवे (Western Railway) में एएलपी और तकनीशियन (ग्रेड III) पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हैं और मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 01.01.2019 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 47 वर्ष होनी चाहिए। अधिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक आरआरसी वेबसाइट देखें।

आवेदन शुल्क: पश्चिम रेलवे (Western Railway) में एएलपी और तकनीशियन (ग्रेड III) पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क RRC WR बोर्ड ने अभी तक नहीं बताया है। आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक साइट देखें।

RRC WR Recruitment, ALP and Technician (Grade III) 2019: चयन प्रक्रिया
इस RRC WR भर्ती के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया दो चरणों पर आधारित होगी।
स्टेज नंबर 01: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)
स्टेज नंबर 02: दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी)