RRC MTS Recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने उत्तर रेलवे के वाणिज्यिक विभाग में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 118 पद उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आवेदन करना होगा। ये भर्तियां रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के बजाय रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा की जाएंगी। लोको पायलट, तकनीकी, जेई जैसे प्रमुख रिक्तियों को आरआरबी और ग्रुप डी द्वारा नियंत्रित किया जाता है और कुछ समूह सी स्तर की भर्तियां आरआरसी द्वारा जारी की जाती हैं। RRC के तहत भर्ती अभियान आमतौर पर RRB की तुलना में कम वेतन ग्रेड पर होता है।

आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षणिक योग्यता, आयु, परीक्षा शुल्क और सामान्य निर्देशों सहित एक विस्तृत अधिसूचना 14 सितंबर से उपलब्ध होगी। नोटिस के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू होगी। उपलब्ध पदों में कुक और अन्‍य मल्‍टीटॉस्किंग पद शामिल हैं। हालांकि, पदों का पूरा विवरण आधिकारिक विवरण में बाद में जारी किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल NTPC भर्ती के लिए किए गए आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है क्‍योंकि गड़बडियों के चलते 4 लाख से ज्‍यादा उम्‍मीदवारों के आवेदन रद्द कर दिए गए थे। आवेदनों पर विचार करने के बाद बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा तथा एडमिट कार्ड के संबंध में भी कोई सूचना जारी करेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को अगले सप्ताह तक परीक्षा के संबंध में सूचना जारी होने की उम्‍मीद है।