RRB Paramedical Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में पैरामेडिकल स्टाफ के पद के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने उम्मीदवारों को अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया है। आवेदक अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर विजिट कर अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक कर सकते हैं। लिंक दिखाएगा के किन उम्‍मीवारों के आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है और साथ ही जिनके आवेदन स्‍वीकार नहीं किए गए हैं, उनके आवेदन में क्‍या कमी और गड़बड़ी रह गई है। उम्मीदवार अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करके अपनी आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

RRB पैरामेडिकल भर्ती आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें
स्‍टेप 1: अपनी क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर जाएँ।
स्‍टेप 2: ‘एप्लिकेशन स्‍टेटस’ लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा।
स्‍टेप 4: आवेदन संख्या, जन्म तिथि और दिए गए कोड दर्ज करके लॉग-इन करें।
स्‍टेप 5: आवेदन की स्थिति स्‍क्रीन पर दिखाई दे जाएगी।

जिनके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है, वे कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित होने वाली है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 1937 रिक्त पदों को भरा जाना है।