रेलवे ने एक बार फिर से बंपर भर्तियों का ऐलान किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 14033 Junior Engineer, Assistant और अन्य कई पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए RRB ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2019 से शुरू होंगे। चलिए और विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Junior Engineer के 13034, Junior Engineer IT के 49, Depot Material के 456 और Chemical & Metallurgical Asst. के 494 पदों पर भर्ती होनी है। प्रतिमाह वेतन 35,400 रुपये होगा। Junior Engineer पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा डिग्री धारक होना जरूरी है। वहीं Junior Engineer IT पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का PGDCA/ B.Sc/ B.Tech (Computer Science)/ BCA/ DOEACC ‘B’ Level क्वॉलिफाइड होना जरूरी है।

वहीं Depot Material पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा है। इसके अलावा Chemical & Metallurgical Asst. पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का साइंस ग्रेजुएट (फिजिक्स और केमेस्ट्री के साथ) न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स के साथ होना जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा 18 से 33 साल के बीच निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क भरना होगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC / ST/ PH उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क की रकम 250 रुपये तय है। ऑनलाइन आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 5 फरवरी 2019 है। वहीं ऑफलाइन आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2019 है। वहीं आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 और एप्लिकेशन फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2019 है।

ऑनलाइन आवेदन आप आरआरबी अहमदाबाद की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbahmedabad.gov.in पर कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन CBT के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट http://www.rrbahmedabad.gov.in पर भर्ती की जानकारी हासिल कर सकते हैं। B.Tech, Diploma, B.Sc उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का यह सुनहरा मौका है। आवेदन करने में देर न लगाएं।