RRB Railway Paramedical Exam Date, Admit Card 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा की डेट तथा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। सिकंदराबाद रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार CBT परीक्षा 19 से 21 जुलाई 2019 तक आयोजित की जाएगी। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा की डेट और शहर की जानकारी शनिवार 09 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। CBT मॉक टेस्‍ट का लिंक भी वेबसाइट पर 09 जुलाई से एक्टिव हो जाएगा। उम्‍मीदवार अपना ट्रैवल पास भी 09 जुलाई से डाउनलोड कर सकेंगे।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा 19 जुलाई से होगी उनके एडमिट कार्ड 15 जुलाई से जारी किए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को अपने आवेदन का स्‍टेटस चेक करने का मौका बोर्ड पहले ही 07 जून को दे चुका है। पूरी जानकारी आधिकारिक सूचना में मौजूद है जो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। यहां क्लिक करके जानिए कि रेलवे में कहां कहां आपके लिए नौकरी निकली हैं।

बोर्ड ने अधिसूचना कल 03 जुलाई को जारी की है। उम्‍मीदवार फौरन rrbsecunderabad.nic.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में भी सूचना जल्‍द जारी करने वाला है। विज्ञप्ति अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें