RRB Railway Group C ALP Technician document Verification date: आरआरबी ग्रुप सी, ALP भर्ती प्रक्रिया के लिए अंतिम दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की तारीखें जारी कर दी गई हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इलाहाबाद रीज़न के अनुपस्थित उम्मीदवारों के लिए यह प्रक्रिया अब 24 से 26 सितंबर, 2019 तक आयोजित की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए अलग से कॉल लेटर जारी नहीं करेगा। आरआरबी ने अधिसूचना में कहा, जिन उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होने का दूसरा मौका दिया गया है, उन्हें कोई अलग ई-कॉल लेटर जारी नहीं किया जाएगा और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पहले के लिए जारी किए गए मूल ई-कॉल लेटर के साथ सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के 2 सेट साथ लेकर आएं। अनुपस्थित हुए उम्मीदवारों को केवल उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एक SMS और ई-मेल भेजा जाएगा।
इससे पहले, दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया 23 जून, 2019 से शुरू होकर 69 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की गई थी। “दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए अंतिम रूप से चयनित 10629 उम्मीदवारों की सूची रेलवे भर्ती बोर्ड, इलाहाबाद की वेबसाइट पर 11 जून 2019 को प्रकाशित की गई थी। । CEN01 / 2018 के ALP और तकनीशियनों के पद के लिए उम्मीदवारों की DV और मेडिकल परीक्षा (ME) 23 जून 2019 से 14 सितंबर 2019 (69 दिन) के बीच शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SIET), शिक्षा खंड, झलवा, प्रयाग राज (इलाहाबाद) में आयोजित की गई थी।”
उन उम्मीदवारों को, जो किन्हीं भी कारणों से इन तिथियों पर डीवी के लिए अनुपस्थित थे, उन्हें एक दूसरा और अंतिम अवसर देने का निर्णय लिया गया है। 64,371 पदों पर भर्ती के लिए 47,58,218 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें 27,795 सहायक लोको पायलट पद और 36,576 तकनीशियन पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 19,100 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक मिलेगा।
