RRB NTPC और ग्रुप D के कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि एग्जाम इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगा। मतलब CBT 1, पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 15 दिसंबर को होगा। इसके लिए रेलवे ने पिछले साल आवेदन मांग थे। इन सभी के लिए करीब ढ़ाई करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। उम्मीद की जा रही है कि रेलवे जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा भी कर देगा। रेल मंत्रालय में ट्वीट किया, भारतीय रेल में विभिन्न पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है।विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

रेल मंत्री ने ट्वीट किया भारतीय रेल में विभिन्न पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूरी की जा चुकी है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा। भारतीय रेलवे ने पहले 1.40 लाख रिक्तियों के बारे में सूचित किया था; जिसके लिए 2.40 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इन रिक्तियों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) महामारी के कारण टाल दिया गया था।

‘चुनाव से पहले क्यों निकलती हैं भर्तियां? मोदी सरकार पर शुल्क के रूप में 500-500 करोड़ वसूलने का भी आरोप’

Live Blog

13:20 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होगा मान्‍य

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा।

12:49 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

12:20 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: मोबाइल पर ही मिल जाएगी ये जरूरी जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

11:51 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

11:21 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कोई भी समस्‍या होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

10:56 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के बाद कम हो जाएगी उम्‍मीदवारों की गिनती

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के बाद कुछ ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होकर आगे बढ़ सकेंगे तथा अन्‍य छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

10:31 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ऑनलाइन एग्‍जाम में ऐसे देने होंगे सवालों के जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

10:06 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: दो चरण की परीक्षाओं में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

RRB CBT परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्‍तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

09:40 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: टाइमिंग का आपको नहीं रखना पड़ेगा ध्‍यान

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

09:16 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: इलेक्‍ट्रानिक गैजेट्स होंगे प्रतिबंधित

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

08:48 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card: केवल यहां आने वाली जानकारी पर ही करें भरोसा

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

08:28 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: गलत जवाब देने पर कट जाएंगे 1/3 नंबर

CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार अपने इस भ्रम को दूर कर लें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है। परीक्षा में प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे।

07:59 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: अपना मोबाइल नंबर रखें चालू

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

07:37 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: घर पर नहीं आएगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

07:17 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: सबसे पहले आप तक ऐसे पहुंचेगी एडमिट कार्ड की जानकारी

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी आवेदकों को ई-कॉल लेटर की जानकारी उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दी जाएगी। डीटेल्‍स अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। इसलिए उम्‍मीदवार अपना मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी चालू रखें।

06:59 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

06:45 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

06:28 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा मैसेज

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

06:17 (IST)08 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

22:29 (IST)07 Sep 2020
बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

22:11 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

21:43 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card, Exam Date 2020: नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

21:18 (IST)07 Sep 2020
परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

20:47 (IST)07 Sep 2020
35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारि‍क जानकारी जल्‍द जारी हो सकती है।

20:19 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: 12वीं पास को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

19:51 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे परीक्षा में सवाल

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

19:27 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा मैसेज

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

18:57 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: RRB NTPC भर्ती के संबंध में नहीं है कोई अपडेट

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

18:57 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: RRB NTPC भर्ती के संबंध में नहीं है कोई अपडेट

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

18:27 (IST)07 Sep 2020
NTPC के अंतर्गत इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

17:55 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: एडमिट कार्ड का है इंतजार तो ये है जरूरी जानकारी

उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्‍य रूप से चिपका लें।

17:19 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, Group D Admit Card, Exam Date 2020: कैसे मिलेगी एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट आदि की जानकारी

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

16:55 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2020: कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में मिलेगा इतना समय

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

16:07 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Group D Admit Card, Exam Date 2020: बोर्ड ने दिया है उम्‍मीदवारों को ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

15:46 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय 

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

15:19 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

14:54 (IST)07 Sep 2020
कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर-अक्‍टूबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

14:35 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

14:16 (IST)07 Sep 2020
डाक से नहीं भेजा जाएगा RRB NTPC Admit Card

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

13:57 (IST)07 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: ये चीजें जरूर रखें साथ

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।