रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए सातवें फेज के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। इस फेज का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाने वाले हैं उन्हें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मोबाइल पर जानकारी भेजी जा रही है। एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स का 7वें फेज में एग्जाम होना है। उनका एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी और दूसरी डिटेल्स चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

RRB NTPC CBT 1 Question: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 में पूछे जा चुके हैं ये सवाल

उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। अन्य किसी भी अनधिकृत स्रोत से दी गई जानकारी पर भरोसा न करें। कैंडिडेट्स अगर परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी सूरत में परीक्षा में बैठने की अनुमती नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे क्योंकि देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम नहीं दे पाएंगे। रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

Sarkari Result 2021, Sarkari Naukari Job 2021 Live Updates: Check Here

Live Blog

06:57 (IST)06 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: ग्रेजुएट लेवल पर इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, गुड्स गार्ड्स, कॉमर्शियल अप्रेंटिस, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट आदि पद शामिल हैं।

06:35 (IST)06 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: कैंडिडेट्स को एग्जाम में नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा समय

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के तय समय में ही सर्वर पर टाइम अपने आप शुरू हो जाएगा। सभी कैंडिडेट्स का एग्जाम एक साथ ही शुरू होगा और निर्धारित समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। ऐसी सूरत में उम्मीदवारों को परीक्षा में एक्सट्रा समय नहीं मिल सकेगा। 

06:12 (IST)06 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: कैंडिडेट्स का होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुजरना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

22:30 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इस तारीख को होगी परीक्षा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी  (NTPC) पदों पर भर्ती के लिए होने वाले 7वें फेज के ऑनलाइन परीक्षा की तारीख अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC Exam 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

22:04 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र के रीजनल रेलवे वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित किया कर दिया जाएगा।

21:47 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इन उम्मीदवारों को मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगा।

21:27 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: ऐसे हो रहे हैं एग्जाम

रेलवे के पहले चरण का एग्जाम ऑनलाइन तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। इसे CBT कहते हैं, जिसका अर्थ है Computer Based Test। कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन पर ही सवालों के जवाब देने होंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को सवाल हल करने के लिए एग्जाम हॉल में रफ पेपर दिया जाएगा।

21:03 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CBT 1 पूछे जाएंगे इतने सवाल

CBT 1 परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें, 30 सवाल मैथ्स से, 40 सवाल जनरल अवेयरनेस से और 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से होंगे।

20:41 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: जनरल अवेयरनेस के टॉपिक्स

परीक्षा में जनरल अवेयरनेस में इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, खेल, सरकार की नीतियां, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तारीख, महत्वपूर्ण दिन आदि से सवाल पूछे जाएंगे।

20:19 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: तय समय में होगा एग्जाम

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि परीक्षा के तय समय में ही सरवर पर टाइम शुरू हो जाएगा। सभी उम्मीदवारों का एग्जाम एक साथ ही शुरू होगा और निर्धारित समय पर अपने आप सबमिट हो जाएगा। ऐसी सूरत में उम्मीदवारों को परीक्षा में एक्स्ट्रा समय नहीं मिल सकेगा।

19:58 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CBT के बाद इन चरणों से गुज़रना होगा

कंप्यूटर‌ बेस्ट टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल  टेस्ट देना होगा। उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट से भी गुजरना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

19:36 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: रीजनिंग के टॉपिक्स

इस परीक्षा में रिजनिंग से तार्किक शक्ति ( जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग), एनालॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिलोजिज्म,‌ जंबलिंग, वेन डायग्राम, डाटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय, समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा निर्देश, तब तक और धारणा आदि से सवाल पूछे जाएंगे।

19:14 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इन उम्मीदवारों को मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगा।

18:51 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: 35 हजा़र पदों पर होनी है भर्ती

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनिंग क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्राफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस प्रक्रिया द्वारा कुल 35,277 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा के अगले फेज के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने वाले हैं।

18:31 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इन पदों के लिए होगा टाइप टेस्ट

आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा में सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइप कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्पीड टेस्ट (TST) देना होगा। यह टेस्ट क्वालीफाइंग नेचर का होगा यानी इस टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

18:10 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: मैथ्स से होंगे यह सवाल

इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ हानि, नंबर सीरीज, ज्योमेट्री कार्य एवं समय आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल एक - एक नंबर के होंगे।

17:45 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: ग्रैजुएट लेवल पर इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, गुड्स गार्ड्स, कमर्शियल अप्रेंटिस, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट आदि पद शामिल हैं।

17:25 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: बोर्ड के पास है यह अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया में कोई शिकायत हो या ऐसी किसी भी स्थिति में अंतिम फैसला लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

16:58 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: परीक्षा हॉल में नहीं छोड़ सकेंगे सीट

उम्मीदवार ध्यान रखें कि एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार पेपर खत्म होने के बाद, इंविजीलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

16:37 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: एक समय में एक सब्जेक्ट के सवाल

ऑनलाइन एग्जाम में स्क्रीन पर एक समय में एक ही प्रश्न दिखेगा। उम्मीदवार उस प्रश्न का जवाब दे सकते हैं या प्रश्न को छोड़ते हुए दूसरे प्रश्न पर जा सकते हैं। इसके बाद ही उम्मीदवार दूसरे प्रश्न को देख सकेंगे। वही 20 मिनट पूरे होते ही अगला सब्जेक्ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

16:16 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: फरवरी 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन

RRB NTPC का नोटिफिकेशन 28 फरवरी 2019 को जारी किया गया था। वहीं, इन पदों के लिए 1 मार्च से 31 मार्च के बीच आवेदन मांगे गए थे। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे।

15:57 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: मैथमेटिक्स के टॉपिक्स

इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ हानि, नंबर सीरीज, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल 1-1 नंबर के होंगे।

15:35 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इस तारीख को होगी परीक्षा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी  (NTPC) पदों पर भर्ती के लिए होने वाले 7वें फेज के ऑनलाइन परीक्षा की तारीख अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जारी नोटिस के अनुसार, RRB NTPC Exam 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

15:15 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: यहां से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड अपने क्षेत्र के रीजनल रेलवे वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचित किया कर दिया जाएगा।

14:52 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: परीक्षा में नहीं मिलेगा एक्स्ट्रा समय

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा की परीक्षा के तय समय पर ही सर्वर पर टाइम अपने आप शुरू होगा और निर्धारित समय पर अपने आप सबमिट हो जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को एक्स्ट्रा समय नहीं मिल सकेगा।

14:30 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CBT 1 पूछे जाएंगे इतने सवाल

CBT 1 परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें, 30 सवाल मैथ्स से, 40 सवाल जनरल अवेयरनेस से और 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से होंगे।

14:08 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: एग्जाम में ये चीजे ले जाना होगा जरूरी

कैंडिडेट्स एग्जाम सेंटर पर आपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट को साथ लेकर जाएं। साथ ही अपने एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट आकार का एक फोटो भी लगा लें। इसके साथ ही उम्मीदवार ओरिजनल फोटो आईडेंटिटि कार्ड एवं एक फोटो कॉपी भी साथ लेकर जाएं।

13:48 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: न करें यह गलती

कैंडिडेट्स अगर परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी सूरत में परीक्षा में बैठने की अनुमती नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे क्योंकि देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम नहीं दे पाएंगे।

13:26 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: 15 भाषाओं में हो रहे हैं एग्जाम

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया जा रहा है। इसमें हिंदी, असमिया, कन्नड़, कोंकणी, मराठी, उर्दू, तमिल, आदि भाषायें शामिल हैं।

12:51 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इन नियमों का करना होगा पालन

ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही रेलवे इस ऑनलाइन परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित करेगा।

11:58 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट

CBT 1 और CBT 2 को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

11:20 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: वेबसाइट पर ही देखें सूचना

उम्मीदवार परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। अन्य किसी भी अनधिकृत स्रोत से दी गई जानकारी पर भरोसा न करें।

10:58 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: अगर खो गया है रजिस्ट्रेशन नंबर

अगर उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर खो गया है तो उसे वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर देखें। उम्मीदवारों को आपने रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसके द्वारा ही आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

10:38 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: रेलवे की रीजनल वेबसाइट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

10:15 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: ग्रैजुएट लेवल पर इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, गुड्स गार्ड्स, कमर्शियल अप्रेंटिस, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट आदि पद शामिल हैं।

09:38 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CBT 1 पूछे जाएंगे इतने सवाल

CBT 1 परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे। जिसमें, 30 सवाल मैथ्स से, 40 सवाल जनरल अवेयरनेस से और 30 सवाल जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से होंगे।

09:17 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: मैथ्स से होंगे यह सवाल

इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ हानि, नंबर सीरीज, ज्योमेट्री कार्य एवं समय आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल एक - एक नंबर के होंगे।

08:42 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: ग्रैजुएट लेवल पर इन पदों पर मिलेगी नियुक्ति

स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, गुड्स गार्ड्स, कमर्शियल अप्रेंटिस, जूनियर अकाउंटेंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट आदि पद शामिल हैं।

08:12 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इन पदों पर होगी भर्ती

इस प्रक्रिया के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनिंग क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रॉपिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड समेत कुल 35,277 पदों पर भर्ती की जाएगी।

07:43 (IST)05 Jul 2021
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: इतने उम्मीदवार देंगे परीक्षा

इस परीक्षा के लिए लगभग 2.78 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे। RRB NTPC 7th Phase Admit Card परीक्षा के 4 दिन पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।