रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती से संबंधित जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। इसमें, यह एक बार फिर से दोहराया गया है कि प्री-बिड सम्मेलन आरआरबी चेन्नई के कार्यालय में 03 जुलाई 2020 को 11.00 बजे कोरिगेंडम नंबर 5 में निर्धारित तिथि के अनुसार निर्धारित तिथि को आयोजित किया जाएगा। COVID-19 के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर, COVID से संबंधित निर्धारित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है, जैसे सामाजिक दूरी, परीक्षा स्थलों की सफाई, बायोमेट्रिक / फ्रिस्किंग, आदि। संभावित बोलीदाताओं (bidders) को आगे अनुमति दी जाती है कि वे, 28 जून 2020 तक ntpcrrbchennai@gmail.com पर ईमेल द्वारा निविदा से संबंधित कोई भी अतिरिक्त / संशोधित प्रश्न सबमिट कर सकते हैं।
RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here
रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC तथा Group D भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तैयारी में है। अब बोर्ड की तरफ से परीक्षा संचालक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा की जाएगी तथा इसके बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे। रेलवे बोर्ड ने अभी किसी भी तिथि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है मगर उम्मीद है कि परीक्षा जुलाई माह में आयोजित की जा सकती है। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे तथा एडमिट कार्ड पर ही उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी और सेंटर की जानकारी मिलेगी। ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।
CBSE Board Class 10, 12 Exam Date 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द जारी हो सकती है।
उम्मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य रूप से चिपका लें।
अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।
अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्मीदवार पिछले वर्षों के एग्जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं।
भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड 17 मई को कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है।
बोर्ड ने पिछले माह उम्मीदवारों को उनके एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिए थे तथा इसके बाद यह भी कहा था कि रद्द हुए आवेदनों पर अभी पुर्नविचार किया जाएगा। तकरीबन 4 लाख रद्द हुए आवेदनों पर पुर्नविचार करने के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा करने के लिए तैयार है। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने वाले हैं।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा।
तय कार्यक्रम के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी. पिछले साल 31 मार्च को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए थे। इस वर्ष 12वीं के रिजल्ट पहले जारी कर दिए गए थे तथा 10वीं के रिजल्ट इस माह जारी होंगे।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा संभावित रूप में अप्रैल-मई माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने पर, सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।
जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
रेलवे ने जारी सूचना में बताया है कि अब ऑनलाइन परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित की जाएगी। छात्रों के बीच परीक्षा केन्द्र में उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्जाम के दौरान मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा।
सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्बर माह में आयोजित की जानी थी, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्त 2019 के अंतिम सप्ताह में हो जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बोर्ड जल्द ही सीबीटी 1 के एडमिट कार्ड जारी करेगा।
RRB किसी भी उम्मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
CBT 1 कम्प्यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।
रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
एनटीपीसी भर्ती काएडमिट कार्ड डाक के माध्यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मान्य होगा।
NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाते ही इसकी सूचना उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।
उम्मीदवार अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए पिछले वर्षों के एग्जाम पेपस से प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं। पिछले 03 साल के एग्जाम पेपर्स के अभ्यास से उम्मीदवार परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
जिन उम्मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस से उम्मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे। प्रैक्टिस मॉक टेस्ट ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।
एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा से 1 घण्टे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना जरूरी होगा और ऐसा न कर पाने की स्थित में परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवार इस बात का खास ख्याल रखें कि गेट बंद हो जाने के बाद उम्मीदवार एंट्री नहीं ले पाएंगे चाहे परीक्षा शुरू होने में समय बाकी ही क्यों न हो।
चयन प्रक्रिया का अंतिम स्टेपडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। जो उम्मीदवार कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों को पास करके स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट क्वालिफाई करेंगे, वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा संभावित रूप में अप्रैल-मई माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्हें अच्छी तरह पता हों।
RRB किसी भी उम्मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
उम्मीदवारों को बता दें कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में पास होने के बाद ही उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।
रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्द आयोजित की जानी है।
रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारिक जानकारी जल्द जारी हो सकती है।
आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।