आरआरबी एनटीपीसी के तहत रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स खुद अपना एडमिट कार्ड http://www.rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे। उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है। किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

18:02 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा देने के बाद क्‍या?

स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

17:31 (IST)02 Sep 2020
जानिए किन पदों के लिए होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

17:03 (IST)02 Sep 2020
RRB (NTPC) CBT-1 पास करने के बाद का ये है प्रोसेस

CBT एग्जाम पास करने के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

16:30 (IST)02 Sep 2020
ऑब्‍जेक्टिव टेस्‍ट में पूछे जाएंगे कुल 100 प्रश्‍न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

15:42 (IST)02 Sep 2020
आरआरबी के अधिकारी ने दी थी ये जानकारी

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षआ 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

15:13 (IST)02 Sep 2020
उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे, जानिए क्यों

छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

14:36 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ये चीज़ें साथ ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

13:59 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

13:31 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एग्‍जाम शुरू होने से 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

12:57 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

12:29 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

11:52 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के बाद कम हो जाएगी उम्‍मीदवारों की गिनती

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा के बाद कुछ ही उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होकर आगे बढ़ सकेंगे तथा अन्‍य छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

11:25 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 का मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन और नेगेटिव मार्किंग

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

10:57 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कहीं आप भी नहीं कर रहे ये गलती

उम्‍मीदवार ये जानकारी कर लें कि किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजा जाएगा। परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रोलनंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेना होगा।

10:05 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

09:34 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

09:08 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

08:33 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

08:05 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर-अक्‍टूबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

07:36 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: नेगेटिव मार्किंग रहेगी ऑनलाइन परीक्षा में लागू

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों।

07:11 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: क्‍यों हो रही है एडमिट कार्ड जारी करने में देरी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जल्‍द ही परीक्षा की तिथि पर फैसला लेने के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

06:53 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एग्‍जाम पैटर्न की पूरी जानकारी से मिलेगी मदद

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

06:20 (IST)02 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: यहां देखें सेलेक्‍शन का पूरा प्रोसेस

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

22:16 (IST)01 Sep 2020
इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

21:48 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

20:44 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

20:14 (IST)01 Sep 2020
100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

19:45 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: 12वीं पास को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

19:15 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे एडमिट कार्ड

परीक्षाएं 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी जिनके एडमिट कार्ड उम्‍मीदवार परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि अथवा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है।

18:49 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे परीक्षा में सवाल

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

18:23 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा मैसेज

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

17:52 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट लिस्‍ट

दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुजरने के बाद उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्‍ट बनेगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। इसमें CBT 2 के नंबर भी जोड़े जाएंगे।

17:19 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

16:56 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें जानकारी

भर्ती परीक्षा की डेट अथवा एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को सलाह दी है के वे किसी भी अनाधिकृत स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

16:34 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: पिछले साल के पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

16:13 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: ऑनलाइन एडमिट कार्ड होगा मान्‍य

उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा।

15:45 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: अब ये होगा बोर्ड का अगला कदम

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी थी, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त 2019 के अंतिम सप्‍ताह में हो जानी थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बोर्ड जल्द ही सीबीटी 1 के एडमिट कार्ड जारी करेगा।

15:17 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: भर्ती के संबंध में अब तक की लेटेस्‍ट अपडेट

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर माह में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

14:48 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: परीक्षा के दौरान लागू रहेंगे ये नये नियम

रेलवे ने जारी सूचना में बताया है कि अब ऑनलाइन परीक्षा सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को ध्‍यान में रखकर आयोजित की जाएगी। छात्रों के बीच परीक्षा केन्‍द्र में उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्‍जाम के दौरान मास्‍क पहनना भी अनिवार्य होगा।

14:20 (IST)01 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी सूचना

बता दें कि बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा की डेट के संबंध में कोई भी फैसला लेने के बाद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी करेगा। उम्‍मीदवार किसी भी अन्‍य वेबसाइट या अनाधिकृत स्रोत पर दी गई जानकारी पर यकीन न करें।