रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल रीजनल वेबसाइटों पर आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी किए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वे अपने संबंधित क्षेत्रों की आरआरबी वेबसाइट पर लॉगइन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी एनटीपीसी पहले चरण की भर्ती परीक्षा (CBT-1) 28 दिसंबर यानी आज से 13 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा।

Sarkari Result 2020, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

22:07 (IST)28 Dec 2020
अगर नहीं दी है कभी ऑनलाइन परीक्षा तो ऐसे करें प्रैक्टिस

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

20:56 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: थर्मल स्कैनिंग के बाद मिलेगी एंट्री

परीक्षा हॉल के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

20:02 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: यहां देखिए चयन प्रक्रिया

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार CBT 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। दोनो CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइप टेस्ट होगा।

19:35 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र सबसे ज्यादा जरूरी

बोर्ड गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लगाए गए COVID19 प्रतिबंधों का पालन करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एक फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र ले जाना होगा। इनके उम्मीदवारों के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

19:10 (IST)28 Dec 2020
ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर होगा चयन

वे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएट पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उनका चयन जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्डस, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर के पदों पर होगा।

18:40 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: दो चरणों में होगा एग्जाम

RRB NTPC एग्जाम दो चरणों में होगा। इन दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरुकता, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और मैथ के सवाल पूछे जाएंगे। दोनो ही परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

18:03 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एग्जाम शिफ्ट

पहली शिफ्ट सुबह 10.30 बजे और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। परीक्षा का समय सामान्य उम्मीदवारों के लिए 90 मिनट और विकलांगता (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 120 मिनट होगी। बोर्ड ने परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ निर्देश और दिशानिर्देश लगाए हैं।

17:25 (IST)28 Dec 2020
ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पास करने के बाद इन पदों पर होगा चयन

वे उम्मीदवार जिन्होंने ग्रेजुएट पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उनका चयन जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्डस, स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर के पदों पर होगा।

17:06 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: न करें यह गलती

कैंडिडेट्स अगर परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्हें किसी भी सूरत में परीक्षा में बैठने की अनुमती नहीं दी जाएगी। इसलिए उम्मीदवार इस बात का विशेष ध्यान रखें की एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचे क्योंकि देर से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम नहीं दे पाएंगे।

16:37 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: इन चीजों पर बनाए रखें नजर

ऑफिशियल वेबसाइट पर CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसकी सूचना कैंडिडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभीं उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, वे समय समय पर अपने मोबाइल और ईमेल चेक करते रहें।

16:02 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया के स्टेप

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार CBT 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। दोनो CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइप टेस्ट होगा।

15:33 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: इस बार 23 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड आज से 28 दिसंबर से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा शुरू कर दी है। लगभग 23 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। बोर्ड ने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक साइटों पर 23 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी किया है।

15:07 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: शुरू हुई भर्ती परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आज से 28 दिसंबर से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा शुरू कर दी है। पहले चरण की परीक्षा 28 दिसंबर से 13 जनवरी, 2021 के बीच आयोजित की जाएगी।

14:30 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: रिजनिंग के इन सेक्शन से पूछे जाएंगे सवाल

तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि

14:04 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

13:40 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: अगर नहीं दी है कभी ऑनलाइन परीक्षा तो ऐसे करें प्रैक्टिस

जिन उम्‍मीदवारों ने इससे पहले ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है, उन्‍हें सुझाव है कि वे परीक्षा के पैटर्न को ठीक तरह से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट की मदद से प्रैक्टिस करें। मॉक टेस्‍ट की प्रैक्टिस से उम्‍मीदवार टाइम मैनेजमेंट बेहतर तरीके से सीख सकेंगे।

13:02 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ये है ऑनलाइन परीक्षा का पैटर्न

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

12:39 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एग्जाम शुरू होने के बाद नहीं कर पाएंगे यह

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

12:20 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: कैंडिडेट्स को इन नियमों का करना है पालन

ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही रेलवे इस ऑनलाइन परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखकर आयोजित करेगा।

11:43 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एक नहीं कई एडमिट कार्ड!

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

10:53 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: हेल्‍पलाइन नंबर

किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है91 - 98400 01274 91 - 98400 01275 91 - 98400 01276

10:31 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

09:59 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: रेलवे में नौकरी के लिए इतने देने होंगे इम्तिहान

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

09:28 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ये गलती हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

09:04 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: नये नियमों के तहत होगी परीक्षा

रेलवे ने जारी सूचना में बताया है कि अब ऑनलाइन परीक्षा सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को ध्‍यान में रखकर आयोजित की जाएगी। छात्रों के बीच परीक्षा केन्‍द्र में उचित दूरी होगी और छात्रों को एग्‍जाम के दौरान मास्‍क पहनना भी अनिवार्य होगा।

08:44 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: उम्मीदवार नहीं छोड़ सकेंगे सीट

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

08:23 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: चयनित उम्मीदवारों को इतना मिलेगा वेतनमान

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

08:02 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: फरवरी, 2019 में जारी हुई थी नोटिफिकेशन

28 फरवरी को RRB NTPC की नोटिफिकेशन जारी की गई थी। इन पदों के लिए आवेदन 1 मार्च शुरू हुए थे और 31 मार्च आखिरी तारीख थी। ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे।

07:43 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद बनेगी मेरिट

CBT 1 और CBT 2 को पास करने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट बनेगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

07:26 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया के स्टेप

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार CBT 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। दोनो CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइप टेस्ट होगा।

07:09 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एडमिट कार्ड के बगैर एग्‍जाम सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा तथा इसके प्रिंट आउट के साथ ही एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही एग्‍जाम सेंटर पर मान्‍य होगा तथा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी यानी प्रिंट आउट के बगैर एग्‍जाम सेंटर में एंट्री नहीं मिलेगी।

06:58 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card Released Live Updates: मैथमैटिक्‍स के इन सेक्शन से आएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

06:50 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card Live Updates: ऐसे होगा चयन

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार CBT 2 परीक्षा में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। दोनो CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार स्किल टेस्ट या टाइप टेस्ट होगा।

06:37 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card Released Live Updates: इन टॉपिक से आएंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

06:37 (IST)28 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card Released Live Updates: इन टॉपिक से आएंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

22:25 (IST)27 Dec 2020
जानें कितनी होनी चाहिए अंग्रेजी और हिंदी की टाइपिंग स्‍पीड

RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

22:10 (IST)27 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: थर्मो गन से तापमान जांचने के बाद ही मिलेगी एंट्री

थर्मो गन का उपयोग करके प्रवेश पर तापमान के लिए उम्मीदवारों की जांच की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक तापमान रखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।

21:30 (IST)27 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: एग्जाम से ए

परीक्षा से एक दिन पहले तनाव न लें। खुश रहने की कोशिश करो। एक रात पहले फ्री माइंड होकर रिलेक्स करें। हो सके तो योगा भी ट्राई कर सकते हैं।

20:56 (IST)27 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: ये चीजें भी नहीं ले जा सकते

कुछ चीजें हैं जो हॉल के अंदर जाने की अनुमति नहीं हैं जैसे कि मोबाइल फोन, पेजर या अन्य संचार उपकरण। अगर अंदर किसी के पास या ले जाते हुए उम्मीदवारों को पाया गया तो उन्होंने परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा।

20:34 (IST)27 Dec 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Live Updates: नहीं चलेगी एडमिट कार्ड की सॉफ्टकॉपी

उम्मीदवारों को किसी भी स्थिति में परीक्षा स्थल पर अपनी फोटो आईडी ले जाने की आवश्यकता है। ध्यान रखें कि सेल फोन में एडमिट कार्ड की कोई सॉफ्टकॉपी केंद्र में सत्यापन के लिए स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि आप इसे भूल जाते हैं तो आपको पेपर के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।