RRB NTPC Admit Card 2019: RRB रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC के CBT 1 की परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द करने वाला है। बोर्ड, परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी करने वाला है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को बता दें कि CBT 1 में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद CBT 2 पास करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। चयन प्रक्रिया के अंतिम चरण के रूप में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद फाइनल सिलेक्शन उम्मीदवारों के सभी परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।
DU First Cut-Off List LIVE Updates: Click Here
चयन प्रक्रिया का सबसे पहला चरण CBT 1 है जो कि कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा है। इस परीक्षा में 100 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें तीन विषयों के पेपर होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के 40 सवाल आएंगे जबकि जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के 30 और गणित से 30 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एउमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
Highlights
NTPC भर्ती की प्रत्येक टेस्ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। ध्यान रहे कि न्यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी/एक्स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
सबसे पहले रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड का लिंक नज़र आएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें। लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।
CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। यह परीक्षा क्वालिफाई करने वाले छात्रों को CBT में बैठने का मौका मिलेगा।
परीक्षा में पास होने के लिए निर्धारित कट-ऑफ सभी कैटेगरी के लिए एक समान है। SC/ST/OBC-NCL/EWS/PwBD/भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम स्कोर या कट-ऑफ में कोई छूट नहीं है।
रेलवे मिनिस्टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी करने वाला है। परीक्षा संभावित रूप से जुलाई में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं।
कुल 1.3 लाख नौकरियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।