रेलवे में आरआरबी NTPC पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार अब जल्‍द खत्म होने वाला है। बोर्ड पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने के लिए एक परीक्षा संचालन एजेंसी के नाम पर अब जल्‍द मुहर लगा सकता है। बता दें कि यह काम इसी माह होना था मगर COVID19 संक्रमण के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से यह काम रुक गया। पहले 21 और फिर 18 दिनों के लॉकडाउन के कारण यह प्रक्रिया एक महीने पीछे रह गई। अब, 03 मई को लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद परीक्षा संचालक एजेंसी तय किए जाने का काम पूरा होगा और जल्‍द परीक्षा की तिथियों की घोषणा की जाएगी।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे किसी भी जानकारी या ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    11:35 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

    आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी उपलब्‍ध कराया जाएगा। अनारक्षित उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ फ्री ट्रैवल पास नहीं मिलेगा।

    11:15 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट होंगे एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित

    परीक्षा हॉल में छात्र कोई भी प्रतिबंधित वस्‍तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्‍तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट या कागज़ परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है।

    10:51 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

    उम्मीदवारों को 2 स्टेज सीबीटी परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं सीबीटी 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। फाइनल सेलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

    10:28 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एक दिन पहले करें एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना बेहद जरूरी है।

    10:13 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मेडिकल टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    09:29 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है सिलेक्शन का प्रोसेस, यहां पढ़ें

    CBT के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

    09:10 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रीजनिंग में इस सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे

    तार्किकशक्ति (जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग) अनोलॉजी, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडन एंड डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिलेशनशिप, सिल्लोजिसम, जम्ब्लिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना ,समानताएं और भेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा- निर्देश, वक्तव्य- तर्क और धारणा आदि।

    08:44 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अपना मोबाइल नंबर रखें चालू

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    07:57 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे में इन पदों पर की जाएगी नियुक्तियां

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    07:39 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    07:16 (IST)01 May 2020
    ऑब्‍जेक्टिव टेस्‍ट में देने होंगे 100 सवालों के जवाब

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    06:58 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें कब जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    06:43 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये होगा एग्‍जाम पेपर्स का पैटर्न

    CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा

    06:32 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: फाइनल रिजल्‍ट के आधार पर मिलेगी उम्‍मीदवारों को नौकरी

    उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    06:19 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    सबसे पहले अपने क्षेत्र की रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। - अब अपनी लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

    06:05 (IST)01 May 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

    RRB NTPC परीक्षा तिथि 2019, एग्‍जाम सेंटरएडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा। रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक रखने की सलाह दी जाती है। किसी भी अन्‍य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें।

    22:27 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ई-टेंडर बिडिंग की जरूरी जानकारी, यहां देखें

    ई-टेंडर ऑनलाइन के माध्यम से ऑफ़र / बोलियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय 8 जून, 2020 को दोपहर 3 बजे होगा। निविदा के जवाब में प्राप्त तकनीकी बिडिंग को खोलने का समय और तारीख 8 जून, 2020 को अपराह्न 3.30 बजे होगी।

    21:57 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: जानिए कब और कहां होगी ईसीए भर्ती के लिए प्री-बिड कॉन्फ्रेंस

    ईसीए भर्ती के लिए प्री-बिड कॉन्फ्रेंस की तारीख 14 मई को अपराह्न 3.30 बजे आरआरबी, अजमेर में होगी।

    21:31 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ECA टेंडर मीटिंग 8 जून, 2020 तक बढ़ा दी

    कहा जा रहा है कि COVID-19 लॉकडाउन के कारण ECA की टेंडर मीटिंग की तारीखें और बिडिंग की तारीख 8 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है। यदि प्रक्रिया जून तक शुरू होती है, तो परीक्षाएं 2020 में ही आयोजित की जाएंगी।

    20:54 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ईसीए की नियुक्ति जून 2020 तक बढ़ी

    नए अपडेट के अनुसार, जल्द ही परीक्षा आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा, परीक्षा संचालन प्राधिकरण (ईसीए) की नियुक्ति को जून 2020 तक बढ़ा दिया गया है।

    20:29 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: रेलवे भर्ती परीक्षा कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण आगे स्थगित

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 को अभी जारी नहीं किया गया है। अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। जबकि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 की तारीख की घोषणा में पहले ही देरी हो चुकी थी, अब इसे कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण आगे स्थगित कर दिया गया है।

    20:05 (IST)30 Apr 2020
    बोर्ड ने अपने पास सुरक्षित रखा है ये अधिकार

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    19:27 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: किसी उम्‍मीदवार को डाक से नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड

    आरआरबी सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर जारी होने की सूचना SMS और ईमेल पर भेजेगा और उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करेगा। डाक द्वारा कोई कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा।

    18:53 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: सलेक्शन के बाद इन पदों पर मिलेगी नौकरी

    रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    17:59 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सबसे पहले करें ये

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    17:30 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर चेक करना होगा अपना रिपोर्टिंग टाइम

    उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम की डेट, एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट तथा टाइमिंग आदि की जानकारी मिल जाएगी। ध्‍यान रहे कि एग्‍जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम या गेट क्‍लोजिंग टाइम एग्‍जाम टाइम से 1 घण्‍टा पहले होगा। ऐसे में उम्‍मीदवार रिपोर्टिंग टाइम से पहले एग्‍जाम सेंटर पर पहुचें अथवा उन्‍हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

    17:01 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: पिछले सालों के एग्‍जाम पेपर्स से करें परीक्षा की तैयारी

    अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

    16:30 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 40 सवाल जनरल अवेयरनेस के और मैथ्स के इतने

    CBT 1 कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को परीक्षा में 90 मिनटों का समय दिया जाएगा।

    16:02 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: देख लें CBT 2 का भी पैटर्न

    CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

    15:41 (IST)30 Apr 2020
    अब और भी आगे बढ़ सकती है RRB NTPC, Group D और RRB MI भर्ती परीक्षाएं

    आरआरबी एनटीपीसी 2020, आरआरबी ग्रुप डी 2020 और आरआरबी एमआई 2020 एडमिट कार्ड रिलीज और परीक्षा तिथियां एक बार आगे के लिए टाल दी गई हैं। आरआरबी एनटीपीसी की भर्ती परीक्षा पहले अप्रैल-मई 2020 में आयोजित होने की उम्मीद थी लेकिन अब परीक्षा के लिए अभी अधिक समय लग सकता है।

    15:05 (IST)30 Apr 2020
    रेलवे RRB NTPC ऑनलाइन परीक्षा में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

    ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    14:39 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: 90 मिनट में देने होंगे 100 सवालों के जवाब

    RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

    14:12 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

    RRB NTPC परीक्षा तिथि 2019, एग्‍जाम सेंटरएडमिट कार्ड में उपलब्ध होगा। रेलवे एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 के बारे में नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक रखने की सलाह दी जाती है। किसी भी अन्‍य स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा न करें।

    13:49 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: इसलिए रुकी हुई है रेलवे भर्ती प्रक्रिया

    बीते साल में रेलवे ने कई विभागों में बड़े पैमाने पर आवेदन मांगे हैं। इन भर्तियों के लिए देशभर से करीब ढाई करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में आवेदनों के चलते भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल ब्रेक लगा है। रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (exam conducting agency) तलाशने में जुटी है।

    13:24 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ये हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्स

    - RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
    - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
    - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
    - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    13:03 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड ने दिया है उम्‍मीदवारों को ये जरूरी सुझाव

    रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

    12:32 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

    12:04 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: कोई भी समस्‍या होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

    आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

    11:36 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: बोर्ड के पास सुरक्षित है आखिरी फैसला लेने का अधिकार

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    10:58 (IST)30 Apr 2020
    RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही होगा मान्‍य

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।