Railway Recruitment Board Latest News In Hindi: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gopv.in के जरिए इसे चेक कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थी अब कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे। आरआरबी द्वारा पहले जारी एक नोटिस के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी सीबीएटी परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से परीक्षा शहर की जानकारी कर सकते हैं।

बता दें कि वेतन स्तर 2 और 5 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 का रिजल्ट 18 जुलाई को घोषित किया गया था। आरआरबी की ओर से वेतन स्तर 2 के लिए दूसरे चरण की परीक्षा 13 जून 2022 और 16 जून 2022 को आयोजित की गई थी।

वहीं वेतन स्तर 5 के लिए परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 और 15 जून 2022 को किया गया था।आआरबी एनटीपीसी सीबीटी में वेतन स्तर 2 के लिए 1024 और वेतन स्तर 5 के लिए 1190 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।

How to Check RRB NTPC 2022 Exam City slips: ऐसे करें चेक

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए कंप्यूटर-आधारित-टंकण-कौशल-परीक्षा के लिए परीक्षा-शहर-पर्ची देखने का वेबलिंक पर क्लिक करें।
-यहां पंजीकरण संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
-परीक्षा शहर का नाम आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।