रेल मंत्रालय ने बड़ी भर्तियों में से आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) और आरआरसी ग्रुप डी लेवल-1 की भर्ती के आवेदकों को खुशखबरी दी है। बोर्ड ने पिछले साल से रुकी दोनों भर्तियों की प्रक्रिया को जल्द ही आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने हाल ही में घोषणा की है कि, रेलवे एनटीपीसी, आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल और लेवल-1 का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के प्रथम चरण की शुरुआत 15 दिसंबर 2020 से होगी। हालांकि अभी तक परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

बता दें कि, रेलवे में नौकरी के लिए पिछले साल अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर एक लाख 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। जिनपर 2 करोड़ 40 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (NTPC) के कुल 35,208 पद और ग्रुप डी लेवल-1 के कुल 1,03,769 पद शामिल हैं। आवेदकों को अभी भी आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी लेवल समेत आइसोलेटिड एंड मिनिस्ट्रियल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड और शेड्यूल का इंतजार है। एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। भर्ती से संबंधित ताजा जानकारी के लिए हमारे अपडेट्स फॉलो करें।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

14:16 (IST)14 Sep 2020
35,208 भर्ती के लिए आए 1 करोड़ से अधिक आवेदन

35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। रेलवे ने इस साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

13:49 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

13:20 (IST)14 Sep 2020
35,208 भर्ती के लिए आए 1 करोड़ से अधिक आवेदन

35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। रेलवे ने इस साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

12:47 (IST)14 Sep 2020
मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

12:14 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: कुल 15 भाषाओं में होगी इस बार परीक्षा

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

11:33 (IST)14 Sep 2020
NTPC भर्ती के अंतर्गत आते हैं ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

10:59 (IST)14 Sep 2020
नॉर्मलाइज्‍ड स्‍कोर की मदद से क्‍वालिफाई होंगे उम्‍मीदवार

NTPC के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) अगले माह होगा। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। सीबीटी 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

10:29 (IST)14 Sep 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक करें अपना रिपोर्टिंग टाइम

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। रिपोर्टिंग टाइम सामान्‍य तौर पर परीक्षा के टाइम से 1 घण्‍टा पहले होता है। इसके बाद एग्‍जाम सेंटर में घुसने की आज़ादी उम्‍मीदवारों को नहीं दी जाएगी।

10:01 (IST)14 Sep 2020
90 मिनट में ही पूरा करना होगा पेपर: RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates:

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

09:31 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: कैसे मिलगी जरूरी जानकारी

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

09:08 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से होंगे CBT 1 में सवाल

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य जागरूकता (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) के होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किेंग की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

08:33 (IST)14 Sep 2020
सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

08:08 (IST)14 Sep 2020
मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

07:43 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates:1st स्टेज सीबीटी एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।

07:25 (IST)14 Sep 2020
CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

07:15 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card: इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

07:00 (IST)14 Sep 2020
परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

06:50 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates:नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

06:34 (IST)14 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: बोर्ड ने रद्द कर दिए हैं 4 लाख से अधिक आवेदन

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

22:35 (IST)13 Sep 2020
जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

22:13 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर करते रहें चेक

बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

21:44 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: किन पदों पर की जाएगी आपकी भर्ती?

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

21:21 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

20:32 (IST)13 Sep 2020
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

20:11 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: आवेदकों को ये है बोर्ड का जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

19:31 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: टाइप टेस्‍ट और चयन प्रक्रिया

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

19:02 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

18:39 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: बोर्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

18:06 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: पेपर्स से करें तैयारी

अपनी तैयारी को और बेहतर बनाने के लिए उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के एग्‍जाम पेपस से प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे एग्‍जाम से सिलेबस और पैटर्न की जानकारी उम्‍मीदवारों को मिल सकेगी। पुराने पेपर्स ऑनलाइन उपलब्‍ध रहते हैं।

17:39 (IST)13 Sep 2020
ये चीज़ें साथ ले जाना होगा जरूरी

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

17:17 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: एग्‍जाम हॉल में प्रतिबंधित चीजें

उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान दें कि परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्‍ट्रानिक गैजेट ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। मोबाइल, पेजर, ब्‍लूटुथ डिवाइस, इयर प्‍लग, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी जैसे सभी उपकरण परीक्षा हॉल में प्रतिबंधित होंगे। उम्‍मीदवार इन्‍हें साथ रखने से बचें।

16:50 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: स्किप भी कर सकते हैं सवाल

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

16:15 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: नहीं मिल पाएगा एक्‍सट्रा टाइम

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

15:31 (IST)13 Sep 2020
ये है RRB की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है।आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in), अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)।

15:11 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC 2020 Admit Card, Exam Date Live Updates: एग्‍जाम पैटर्न

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

14:25 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नहीं मिलेगा समय

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

14:03 (IST)13 Sep 2020
NTPC के अंतर्गत इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

13:35 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: खत्‍म होने वाला है उम्‍मीदवारों का इंतजार

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होनी हैं जिसकी जानकारी पहले ही जारी की जा चुकी है। इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

13:07 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि सितंबर-अक्‍टूबर में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

12:41 (IST)13 Sep 2020
RRB NTPC Admit Card 2020: बोर्ड ने रद्द कर दिए हैं 4 लाख से अधिक आवेदन

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।