RRB ALP Technician CBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे देश के हजारों युवाओं को नौकरी देने जा रहा है। रेलवे की 63,000 से ज्यादा नौकरी देने वाली भर्ती पूरी भी नहीं हुई थी कि नई भर्ती के लिए आवेदन मांग लिए। वहीं 63 हजार नौकरी वाली भर्ती के पीईटी का रिजल्ट आने के बाद अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू होने जा रहा है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। यह 3-4 सप्ताह तक चलेगा। इसके अलावा मेडिकल एग्जाम होगा, यह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के बाद होगा। मेडिकल राउंड के लिए केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा जो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड में पास हो जाएंगे।
इस बीच, RRB Group D PET Result की भी घोषणा की गई है। चूंकि पीईटी अलग अलग सेंटर्स पर अलग अलग तारीखों को आयोजित किया जाएगा, इसलिए रिजल्ट भी उसी के अनुसार आएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दौर के लिए उम्मीदवारों को अपनी पात्रता साबित करने के लिए दस्तावेज़ लाने होंगे। जो सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे, उन्हें ग्रुप सी लेवल 1 पोस्ट के लिए चुना जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एक मेडिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
सीबीटी 2यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग होगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने आरआरबी ग्रुप डी पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू हुई थी। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक कराया जा सकता था। इसी दौरान बोर्ड ने आरटीआई खंड को हटा दिया था जबकि पैरामेडिकल श्रेणियों और मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी।
RRB ने एक खंड को वापस ले लिया है, जिसमें आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के दौरान आवेदकों से आरटीआई अधिनियम के तहत जानकारी नहीं मांगने के लिए कहा है। आधिकारिक वेबसाइट पर 14 मार्च पब्लिक नोट की मानें तो इसमें कहा गया है कि खंड आधिकारिक नोटिफिकेशन से हटा लिया गया है और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) भर्ती प्रक्रिया के दौरान अब लागू नहीं किया जाएगा, जिसमें इस साल फरवरी में 35,277 भर्तियों की घोषणा की गई थी।
आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से बताया गया कि आरटीआई अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन जो भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी जानकारी की मांग करता है, उस पर विचार नहीं किया जाएगा। यह अधिसूचना 29 फरवरी, 2019 को जारी की गई थी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी के उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। एक डाक्टर एक दिन में 20 उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण करेगा।
मुफ्त स्लीपर क्लास रेलवे पास का उपयोग उम्मीदवार केवल रेलवे भर्ती परीक्षा देने के लिए कर सकते हैं। यात्रा के दौरान रेलवे टीटी या अन्य कोई भी अधिकारी उम्मीदवार से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र मांग सकता है। यदि उम्मीदवार इस पास का दुरुपयोग करते पाये गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही भी होगी।
ग्रुप डी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे की विभिन्न इकाइयों में नियुक्त किया जाएगा, उन्हें 18000 / - और अन्य भत्तों के प्रारंभिक वेतन के साथ 7 वीं सीपीसी पे मैट्रिक्स के स्तर 1 में भुगतान किया जाएगा। क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों पर परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवार आरआरबी ग्रुप डी पीईटी / डीवी परिणाम 2019 की जांच कर सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर(JE)के लिए कुल 3,487 पदों की वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें से जूनियर इंजीनियर के लिए कुल 12,844 पद, आईटी के लिए 29 पद, डीएमएस के लिए 227 पद और सीएमए के लिए 387 पद की वैकेंसी निकाली गई है।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के 1 लाख पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2019 है। आरआरसी Group D के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर 10वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 18 से 33 वर्ष के लोग आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी के लिए 3 वर्ष और एससी, एसटी कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाएं। वेबसाइट पर जानें के बाद एनटीपीसी 2019 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म भर लें। आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें।आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास रख लें,क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ेगी।
http://www.rrbahmedabad.gov.in; http://www.rrbajmer.gov.in; http://www.rrbald.nic.in; http://www.rrbbnc.gov.in; http://www.rrbbpl.nic.in; http://www.rrbbbs.gov.in; http://www.rrbbilaspur.gov.in; http://www.rrbcdg.gov.in; http://www.rrbchennai.gov.in; http://www.rrbgkp.gov.in; http://www.rrbguwahati.gov.in; http://www.rrbkolkata.gov.in; http://www.rrbmumbai.gov.in; http://www.rrbpatna.gov.in; http://www.rrbranchi.gov.in; http://www.rrbsecunderabad.nic.in.
जनरल / ओबीसी (400 रिफंडेबल) 500 & एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक / PwBDs / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (250 वापसी योग्य)-250 डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर जानें के बाद एनटीपीसी 2019 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म भर लें।
आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें।
आरआरबी एनटीपीसी फॉर्म की एक प्रति प्रिंट कर अपने पास रख लें,क्योंकि भविष्य में इसकी आपको जरूरत पड़ेगी।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड एनटीपीसी (NTPC) पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आज यानी कि 31 मार्च आखिरी तारीख है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा इस भर्ती के जरिए नॉन-टेक्नीकल के कुल 35277 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
ग्रुप डी भर्ती के लिए पहले की परीक्षा सितंबर 2018 से दिसंबर 2018 तक आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 1.8 करोड़ उम्मीदवारों ने भाग लिया था। स्टेज 1 परीक्षा परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया गया था और पीईटी परीक्षा विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलग-अलग समय पर आयोजित की गई थी।
दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण होगा, यह परीक्षण रेलवे बोर्ड हेल्थ द्वारा किया जाएगा। आरआबी ग्रुप डी मेडिकल परीक्षण के लिए प्रत्येक जोन में 3 अस्पताल निर्धारित किए जाएंगे। उन अस्पतालों में मेडिकल परीक्षण में काम आने वाले उपकरण और स्टाफ मुहैया कराया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी के उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा। एक डाक्टर एक दिन में 20 उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण करेगा।
10वीं मार्कशीट (जन्मतिथि, माता और पिता के नाम जैसी डिटेल्स चेक करने के लिए) और आईटीआई सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटोकॉपी
निवास स्थान प्रमाण पत्र
विकलांग व्यक्ति को (मेडिकल सर्टिफिकेट)
पूर्व सैनिकों को निर्वहन प्रमाण पत्र और एनओसी
रेलवे भर्ती सेल द्वारा एक दिन में करीब 100-150 आरआरबी ग्रुप डी उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया करीब 4 सप्ताह चलेगी। आरआरबी ग्रुप डी दस्तावेज सत्यापन में सफल उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
रेलवे भर्ती सेल द्वारा ग्रुप डी की शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए जल्द बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरआरसी ग्रुप डी के उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन अप्रैल 2109 के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2018 में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण द्वारा किया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी के उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा हो चूकी है। अब दस्तावेज सत्यापन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
10वीं मार्कशीट (जन्मतिथि, माता और पिता के नाम जैसी डिटेल्स चेक करने के लिए)
2. जाति प्रमाण पत्र
3. आय प्रमाण पत्र
4.आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटो कॉपी
5. निवास स्थान प्रमाण पत्र
6. विकलांग व्यक्ति का मेडिकल सर्टिफिकेट
7. पूर्व सैनिकों को निर्वहन प्रमाण पत्र और एनओसी
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने आरआरबी ग्रुप डी पदों के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सीबीटी 2यह परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग होगी।
सीबीटी 1 यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के 40 अंक, मैथमेटिक्स के 30 अंक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 अंक निर्धारित किये गये हैं।
उम्मीदवारों को 2 स्टेज सीबीटी परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा। सीबीटी 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सीबीटी 2 में भाग लेने का मौका मिलेगा। वहीं सीबीटी 2 पास करने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और मेडिकल टेस्ट होगा। फाइनल सेलेक्शन उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।
कुल 35,277 पद हैं, जिन पर ये भर्तियां होनी है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और ग्रेजुएट रखी गई है। न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।
आरआरबी नॉन टेक्निकल स्टाफ के अलग अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। NTPC कैटेगरी में अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट , जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क और गुड्स गार्ड्स जैसे पद आते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास करेंगे वह अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगे। अगले राउंड में कैंडिडेट्स को एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। अगले राउंड की परीक्षा 16 अप्रैल को होगी। आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन के जरिए 64, 371 पोस्ट में भर्ती करेगी।
आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी का रिजल्ट 6 अप्रैल तक जारी हो सकता है। आरआरबी ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा- आरआरबी एप्टीट्यूड टेस्ट की शॉर्टलिस्ट तैयार कर रहे हैं।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760जूनियर टाइम कीपर, पद : 17ट्रैंस क्लर्क, पद : 592कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940
आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक कराया जा सकता है। इसी दौरान बोर्ड ने आरटीआई खंड को हटा दिया था जबकि पैरामेडिकल श्रेणियों और मंत्रिस्तरीय और पृथक श्रेणियों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी। ध्यान रहे कि आरआरबी एनटीपीसी के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक इसकी आखिरी तारीख को रात 11:59 बजे हटा लिया जाएगा।
रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी, NTPC, पैरामेडिकल तथा आइसोलेटेड आदि पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। किसी भी ऑफलाइन माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड आवेदन स्वीकार नहीं करेगा। हालांकि, शुल्क जमा करने के लिए उम्मीदवार चालान द्वारा बैंक में फीस जमा कर सकते हैं।
रेलवे ने परीक्षा से जुड़े नियम बेहद सख्त रखे हैं। किसी और को अपनी जगह परीक्षा में भेजने या किसी अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्मीदवार नकल में लिप्त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
आधिकारिक विज्ञप्ति और अप्लाई करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्ध है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा जो कैटेगरी के अनुसार अलग अलग है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने पर आवेदन शुल्क लौटा दिया जाएगा।
RRB NTPC में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रेफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कमिर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर और विभिन्न जोन के स्टेशन मास्टर्स पदों पर भर्ती होगी।
आरआरबी एनटीपीसी की आधिकारिक अधिसूचना में विस्तार से बताया गया कि आरटीआई अधिनियम के तहत कोई भी आवेदन जो भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी जानकारी की मांग करता है, उस पर विचार नहीं किया जाएगा। यह अधिसूचना 29 फरवरी, 2019 को जारी की गई थी।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने इस महीने आयोजित ग्रुप डी शारीरिक दक्षता परीक्षा या पीईटी के लिए परिणाम जारी करना शुरू कर दिया है। RRB Group D PET में सफल हुए उम्मीदवारों को अब दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। शारिरिक परीक्षा का परिणाम रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी किया गया है।
रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्द्र दूसरे शहरों में भी पड़ सकता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्त पदों से कई गुना अधिक संख्या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्य शहरों में परीक्षा केन्द्र मिलना आम बात है।
किसी और को अपनी जगह परीक्षा में उपस्थित होने के लिए भेजने या किसी अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्मीदवार नकल में लिप्त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया जाएगा।