RRB NTPC Exam Result: रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2016 की आंसर-की और ऑब्जेक्शन ट्रेकर 12 अगस्त (शुक्रवार) को 12 बजे जारी कर दी है। अगर किसी उम्मीदवार को कोई ऐतराज है तो वह ऑब्जेक्शन ट्रेकर के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। इसके लिए आखिरी डेट 19 अगस्त रात 12 बजे तक रखी गई है। परिणाम उम्मीदवारों के सवालों के मूल्यांकन के बाद ही जारी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के एक सीनियर प्रवक्ता ने बताया, ’56 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, इसलिए हमें परिणाम घोषित करने में देरी हो रही है। दिसंबर 2015 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन देकर नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। 18,252 पदों के लिए करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके साथ ही 56 लाख उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे।

एग्जाम के बाद से लाखों उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर पहले कई बार कयास लगाए जा चुके हैं। पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि रेलवे बोर्ड 10 जुलाई को रिजल्ट घोषित करेगा, लेकिन उस दिन रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर हालही में अधिसूचना भी जारी की थी। रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने कहा था कि हम लोग रिजल्ट प्रक्रिया के आखिरी चरण में हैँ। जल्द ही एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे। एनटीपीसी एग्जाम के नतीजे और अंसर की रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

ऐसे करें चेक- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए आरआरबी एनटीपीसी आंसर-की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने रोलनंबर डालना होगा। आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर होंगी। एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस, क्लर्क, गुड्स गार्ड, अकाउंटेंट और टाइपिस्ट सहित कई पदों पर किया जाएगा।

रेलवे भर्ती बोर्ड (इलाहाबद):

रेलवे सेवा आयोग, इलाहाबाद पहले सरदार पटेल मार्ग पर स्थित एक किराए के सुविधा संपन्न इमारत में चलता था। यह इलाका इलाहाबाद में सिविल लाइंस के नाम से लोकप्रिय है।

जनवरी 1985 में रेलवे सेवा आयोग का नाम बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कर दिया गया। इसके बाद 1990 में रेलवे भर्ती बोर्ड को अपना सरदार पटेल मार्ग पर स्थित परिसर छोड़ना पड़ा और फिर यह आ बसा अपने वर्तमान डीआरएम ऑफिस के उपभवन में।

1998 में देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड्स (RRBs) रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड्स के अधीन आ गए, जो कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में व्यवस्थित है। यहीं से सभी रेलवे बोर्ड के कार्यों  का संचालन और समन्वयन किया जाता है।

Read Also: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की आंसर-की हुईं जारी, ऐसे करें चेक, रिजल्ट का है इंतजार