RRB MI & Isolated Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर मिनिस्‍टीरियल तथा आइसोलेटेड पदों के तहत विज्ञापित जूनियर हिंदी ट्रांस्‍लेटर के पद के लिए आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर सिलेबस डाउनलोड करें। पदों के लिए सीबीटी चरण 1 का चरण एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षण जून-जुलाई में आयोजित किया जाना है और उसी के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से कम से कम 10 दिन पहले जारी किए जाते हैं। परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी और उसके बाद आरआरबी एमआई एडमिट कार्ड कभी भी जारी किया जाएगा। यहां क्लिक करके जानिए कि देश में रेलवे के अलावा किन किन विभागों में कौन से पद पर आपके लिए सरकारी नौकरी निकली हुई हैं।

पाठ्यक्रम के अनुसार, भर्ती परीक्षा के सामान्य भाग में 50 प्रश्न होंगे और भाषा भाग में हिंदी से 30 और अंग्रेजी से 20 प्रश्न होंगे। जबकि पूरी परीक्षा दोनों भाषाओं हिंदी तथा अंग्रेजी में होगी तथा एक ही भाषा में प्रश्‍नों का उत्‍तर देना होगा। आरआरबी के अनुसार परीक्षा का कठिनाई स्तर कक्षा 12 स्तर का होगा। परीक्षा में पास होने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम कट-ऑफ का मिलान करना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए, कट-ऑफ 40 प्रतिशत है और ओबीसी और एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह 30 प्रतिशत है, जबकि एसटी वर्ग के लोगों के लिए कट-ऑफ 25 प्रतिशत है। पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ में 2 प्रतिशत की छूट भी है।