RRB Railway Group D Result 2019 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ली गई सीबीटी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार उम्मीदवारों को बेसब्री से है। पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि रिजल्ट 13 फरवरी को आ सकता है। इसके बाद कहा गया कि रिजल्ट 17 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। लेकिन अब रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि रिजल्ट मार्च में आएंगे। आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने बताया कि ‘रिजल्ट में देरी कुछ समस्याओं की वजह से हुई हैं। यह समस्याएं ग्रुप डी के रिजल्ट को दोबारा चेक करते समय आई हैं।’

अंगराज मोहन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि रिजल्ट जारी करने को लेकर एक अधिसूचना 28 फरवरी को आरआरबी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। बता दें कि 1.8 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवारों ने आरआरबी ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा में हिस्सा लिया था। कुल 62,907 रिक्त पदों को भरा जाना है। विशेषज्ञों के मुताबिक लिखित परीक्षा के कट ऑफ काफी हाई रह सकते हैं। अनारक्षित कैटेगरी के लिए यह कट ऑफ 65-75 हो सकता है तो वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह कट ऑफ 60 से ऊपर से हो सकता है।

जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास करेंगे उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट यानी पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।