RRB Group D Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर जारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को उनकी बैंक डीटेल्स की जानकारी सुधारने का मौका दिया है। रेलवे उम्मीदवारों के बैंक अकाउंट में आवेदन शुल्क लौटाने वाला है। हालांकि, आरआरबी ने यह बताया था कि कई उम्मीदवारों ने आवेदन के समय अपना बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि की गलत जानकारी दर्ज कर दी थी। इन उम्मीदवारों को शुल्क वापसी के लिए आरआरबी ने बैंक डीटेल करेक्शन विंडो खोल दी थी। अपनी बैंक डीटेल सुधारने का अंतिम मौका है क्योंकि बैंक डीटेल करेक्शन विंडो आज बंद होने वाली है।
बोर्ड उम्मीदवारों को शुल्क सीधा उनके बैंक खाते में या क्रेडिट/डेबिट कार्ड में लौटाएगा। उम्मीदवारों ने जिस माध्यम से शुल्क जमा किया है, उसी माध्यम से शुल्क लौटाया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भी बैंक खाते में ही शुल्क लौटाया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार जो अपनी बैंक डीटेल में सुधार करना चाहते हैं, वे तुरंत रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जाकर करेक्शन विंडो पर जाएं।
बैंक डीटेल करेक्शन की लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार CEN 02/2018 के तहत जारी आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए लेवल 1 सीबीटी के लिए उपस्थित हुए थे, वे तुरंत अपनी बैंक डीलेट ठीक कर लें। बैंक डीटेल करेक्शन का मौका आज के बाद दोबारा रेलवे द्वारा नहीं दिया जाएगा। यदि अभी भी उम्मीदवार अपने द्वारा दी गई जानकारी ठीक नहीं करते हैं, या दोबारा जानकारी देते समय कोई गलती करते हैं, तो उन्हें शुल्क वापसी संभव नहीं हो पाएगी।
