रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही 2 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी दे सकता है। रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से कैंडिडेट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 केवल उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाना है जिनके फॉर्म स्वीकार कर लिए गए हैं। जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए उनके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: CHECK HERE
वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1664 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एक दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC: आकाश बंसल ने तीनों ही प्रयास में पाई सफलता लेकिन आखिर में ऐसे मिला आईएएस का पद
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1785 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, खड़कपुर वर्कशॉप के 360 पद, ट्रैक मशीन वर्कशॉप के 120 पद, इंजीनियरिंग वर्कशॉप के 100 पद और सिगनल एंड टेलीकॉम वर्कशॉप के 87 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं।
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने विभिन्न विभागों में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर 15 नवंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने जो 1785 पदों पर वैकेंसी निकाली है, उसमें 10वीं पास युवाओं के लिए भी मौका है। यानी अगर आप केवल 10वीं पास हैं, तो भी आप इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं और आवेदन करें। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है।
हर सरकारी नौकरी का सपना देखने वाला शख्स एक बार रेलवे की नौकरी की ओर जरूर आकर्षित होता है। ऐसे में अगर आपके मन में भी रेलवे की नौकरी की इच्छा है, तो आपके लिए बड़ा मौका है। दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे द्वारा कई वैकेंसी निकाली गई हैं। अकेले दक्षिण पूर्व रेलवे ने ही 1785 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वहीं पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 5 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है और दक्षिण रेलवे 21 पदों पर भर्ती कर रहा है। इस कुल मिलाकर 1,811 पदों पर वैकैंसी निकली हैं।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी -1 की कट ऑफ ज्यादा जा सकती है। इस परीक्षा में करीब 1.25 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। ये रही संभावित कट ऑफ
सामान्य- 70-74
ओबीसी- 62-65
एससी- 52-55
एसटी- 50-52
ईडब्ल्यूएस- 60-65
रिजल्ट की तारीख को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पहले फेज की परीक्षा के नतीजे नवंबर महीने में जारी हो सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करें।
ऑनलाइन CBT 1 की आंसर की और रिस्पांस शीट पहले ही जारी हो चुकी है, जिस पर कैंडीडेट अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा चुके हैं। ऐसे में जल्द बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर रिजल्ट जारी होगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द आरआरबी एनटीपीसी CBT 1 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर सकता है। ये रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के अलावा कई रीजनल वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे।
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
RRB Group D परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
दक्षिण रेलवे लेवल-2 से लेवल-5 स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्तियां कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार साउदर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 तक है। भर्ती कुल 21 पदों के लिए की जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवारों को डिटेल्ड नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करना होगा और संबंधित दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के साथ कार्यक्रम स्थल पर साक्षात्कार की तारीख को सुबह 10.00 बजे तक जमा करना चाहिए होगा। इंटरव्यू सेंट्रल कम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल/ईसीआर/पटना में आयोजित किया जाएगा।इंटरव्यू सेंट्रल कम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल/ईसीआर/पटना में आयोजित किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पद पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। वैकेंसी के जरिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के 01 पद, फिजिशियन के 2 पद और जीडीएमओ के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने ने खड़गपुर, चक्रधरपुर, आद्रा, रांची, सीनी और बोंदामुंडा वर्कशॉप में अप्रेंटिस के 1785 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है।
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2021) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे (Railway) में कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। ये वैकेंसी दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे द्वारा निकाली गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे 1785 पदों पर भर्तियां कर रहा है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 5 पदों पर भर्ती जा रही है। वहीं, दक्षिण रेलवे 21 पदों पर भर्तियां कर रहा है। इनमें आवेदन शुरू हो गए हैं और आवेदन की आखिरी तारीख अलग-अलग है। कुल मिलाकर 1,811 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। सभी की जानकारी नीचे दी गई है।
