रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही 2 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी दे सकता है। रेलवे आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से कैंडिडेट्स के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 1 के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। आरआरबी ग्रुप डी सीबीटी 1 केवल उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाना है जिनके फॉर्म स्वीकार कर लिए गए हैं। जिनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए उनके लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।
Sarkari Naukri, Sarkari Results Live: CHECK HERE
वहीं उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 1664 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एक दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC: आकाश बंसल ने तीनों ही प्रयास में पाई सफलता लेकिन आखिर में ऐसे मिला आईएएस का पद
अभी तो एग्जाम को लेकर ही स्थिति साफ नहीं है कि ये कब होगा। लेकिन कहा जा रहा है कि एग्जाम से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। कैंडीडेट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इस अपडेट का मैसेज आ जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से अभी CBT के लिए एग्जाम की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस एग्जाम से जुड़ा नोटिफिकेशन नवंबर के आखिरी हफ्ते में आ सकता है। कैंडीडेट आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करते रहें।
CBT 1 की ऑनलाइन परीक्षा होती है, जोकि 90 मिनट लेती है। दरअसल परीक्षा के शुरू होते ही स्क्रीन पर एक टाइमर शुरू हो जाता है, और जैसे ही ये टाइमर खत्म होता है, वैसे ही परीक्षा बंद हो जाती है। इस दौरान आपने जो भी लिखा है, वो यहां सबमिट हो जाता है। यहां एक भी मिनट एक्सट्रा नहीं मिलता।
एडमिट कार्ड के लिए किसी दूसरे सोर्स पर भरोसा करने से बचें। उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही ध्यान दें।
ये रही आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट- rrbcdg.gov.in
ऑनलाइन एग्जाम का एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। जैसे ही ये जारी होगा, उसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
आवेदक को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ कक्षा 10 पास होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड से आईटीआई होना चाहिए। आवेदन शुल्क 100 रुपए देय होगा। SC/ST/PWD और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।
अप्रेंटिस के पद पर जो कैंडीडेट आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 15 से 24 वर्ष होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडीडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक
प्रयागराज डिवीजन- 703
झांसी डिवीजन- 480
झांसी वर्कशॉप- 185
आगरा डिवीजन- 296
उत्तर मध्य रेलवे में ये भर्ती पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कारपेंटर, मशीनिस्ट, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, वेल्डर, स्टेनोग्राफर और क्रेन ऑपरेटर जैसे कई पदों पर की जा रही है।
उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1664 पदों पर वैकेंसी है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए एक दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
यहां क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन-
दक्षिण रेलवे लेवल-2 से लेवल-5 तक में स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्तियां हो रही हैं। जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 तक है।
इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में दिए गए निर्धारित प्रारूप के आधार पर आवेदन करना होगा और संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू में पहुंचना होगा। इसके लिए सुबह 10.00 बजे तक का समय मिलेगा। इंटरव्यू सेंट्रल कम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल/ईसीआर/पटना में होगा।
पूर्व मध्य रेलवे ने सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए है। इस भर्ती के जरिए हड्डी रोग विशेषज्ञ के 1 पद, फिजीशियन के 2 पद और जीडीएमओ के 2 पद भरे जाएंगे। चयन इंटरव्यू के जरिए होगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रेंटिस के 1785 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2021 है।
रेलवे में युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी है। भारतीय रेलवे ने कई पदों को भरने के लिए ये वैकेंसी निकाली है। ये वैकेंसी दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे द्वारा निकाली गई हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे 1785 पदों, पूर्व मध्य रेलवे 5 पदों और दक्षिण रेलवे 21 पदों पर भर्तियां कर रहा है। यानी कुल 1811 पदों पर ये वैकेंसी निकली है।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा 6 चरणों में हुई थी। इसके आखिरी चरण की परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी। इस परीक्षा में करोड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2- रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और अन्य डिटेल्स डालकर सबमिट करें।
स्टेप 4- इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर लें।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 35000 पदों पर नियुक्ति की जानी है। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2 और स्किल टेस्ट के बाद होगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा (NTPC CBT-1) का रिजल्ट जल्द जारी हो सकता है। हालांकि कोई निश्चित तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये 20 नवंबर तक जारी हो सकता है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यह भर्ती सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल -1 में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी ग्रुप डी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ओर से आरआरबी द्वारा आयोजित की जाती है।
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
RRB Group D परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में एनालॉजी, डाटा सफिशिएंसी, सिलाजिस्म, कोडिंग-डिकोडिंग, रिलेशनशिप आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
RRB Group D परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडेंटिटी प्रूफ ले जाना होगा। बता दें कि देर में पहुंचने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
दक्षिण पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में NCVT द्वारा जारी आईटीआई पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अप्रेंटिस पदों के लिए न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल निर्धारित की गई है।