रेलवे में सरकारी नौकरी के लिए देशभर के युवाओं ने आवेदन किया था। इसकी आवेदन प्रक्रिया 2019 में ही पूरी हो गई थी। इसके बाद कहा गया की आरआरबी एनटीपीसी का सीबीटी 1 खत्म होने के बाद आरआरबी ग्रुप डी का सीबीटी 1 कराया जाएगा, लेकिन एनटीपीसी के एग्जाम के दौरान कोरोना आने के कारण उसमें देर हुई। अब आरआरबी ग्रुप डी के एग्जाम की तैयारियां बोर्ड कर रहा है। एडमिट कार्ड जारी करने से पहले बोर्ड की तरफ से कैंडिडेट्स की डिटेल चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा इसके अलावा एग्जाम शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। यह ऑनलाइन होगी। पेपर 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा। इसमें 100 प्रश्न होंगे। आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए नेगेटिव मार्किंग भी होगी। ग्रुप डी के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन परीक्षा हॉल में आपको कोविड 19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी होगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
RRB Group D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में रिक्त 1,03,769 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए CBT 1 की डेट जारी की जा सकती हैं।
भारतीय रेलवे ने अभी तक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि बोर्ड सितंबर महीने के अंत में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि नोटिस जारी कर सकता है। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
RRB Group D परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं।
RRB Group D परीक्षा आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 20 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2021
शॉर्ट नोटिस रिलीज की तारीख: 14 सितंबर 2021
नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी उम्मीदवारों के हाईस्कूल और आईटीआई के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे, उनका चयन कर लिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए आवेदन निशुल्क है।
अप्रेंटिस के इन पदों पर किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट के नियमों के बारे में जानने के लिए आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन देखना पड़ेगा.
अप्रेंटिस के इन 3093 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करके सबमिट कर दें. इसके बाद आवेदन फॉर्म भरने का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा.
सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के हजारों पदों पर भर्तियां निकाली गईं हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 20 सिंतबर से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरआरसी उत्तर रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आईटीआई कर चुके युवाओं के लिए रेलवे में करियर बनाने का यह काफी बढ़िया मौका है. कुल 3093 पदों पर भर्तियां निकली हैं.
RRB Group D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में रिक्त 1,03,769 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा जल्द ही RRB Group D के लिए CBT 1 की डेट जारी की जा सकती हैं।
उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि ऑफलाइन मोड के माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को कोई प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट के माध्यम से आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करना होगा।
भारतीय रेलवे ने अभी तक आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि बोर्ड सितंबर महीने के अंत में आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की तिथि नोटिस जारी कर सकता है। इसलिए, सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
बोर्ड द्वारा इस एग्जाम को आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
