आरआरबी ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा 23 फरवरी 2022 से कई चरणों में आयोजित होगी। ऐसे में कैंडीडेट्स को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देने के लिए कैंडीडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। हर सही जवाब के लिए एक अंक और गलत जवाब के लिए 1/3 अंक मिलेगा।
Sarkari Naukri-Results 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर परीक्षा के 4 दिन पहले जारी होंगे। वहीं परीक्षा से जुड़े बाकी अपडेट्स परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होंगे। वे कैंडीडेट्स जिनके आवेदन गलत हस्ताक्षर और फोटो की वजह से निरस्त हो गए थे, उसे 15 दिसंबर से 26 दिसंबर 2021 तक मोडिफिकेशन लिंक के माध्यम से सुधारा जा सकता है।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: मेडिकल की पढ़ाई के बाद आर्तिका ने सिविल सेवा की तरफ रखा कदम, पहले ही प्रयास में किया टॉप
इस प्रक्रिया के माध्यम से लेवल 2 के 2 पद और लेवल 1 के 10 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने स्काउट्स और गाइड्स कोटा के तहत लेवल 1 और लेवल 2 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
इस परीक्षा में मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से नंबर सिस्टम, परसेंटेज, BODMAS, LCM-HCF, सिंपल और कंपाउंड इंटरेस्ट, अलजेब्रा, प्रॉफिट और लॉस आदि टॉपिक से सवाल पूछे जाएंगे।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में सभी विषयों से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब के लिए 1 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा 15 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
RRB Group D परीक्षा में जनरल साइंस, मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल पूछे जाते हैं।
उत्तर मध्य रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryg.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करना होगा। इसके साथ ही 500 रुपए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।
उत्तर मध्य रेलवे में भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। जबकि, टेक्निकल पदों के लिए उम्मीदवार के पास SCVT / NCVT द्वारा जारी आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) न स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcpryg.org पर 25 दिसंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है। बता दें कि एग्जामिनेशन अथॉरिटी सिंगल या मल्टीस्टेज में सीबीटी आयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था, उनके लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा के 4 दिन पहले अपना एडमिट कार्ड RRB की रीजनल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
देश में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से बोर्ड ने 31 मई को सूचना जारी कर परीक्षा स्थगित कर दी थी। सूचना में कहा गया था कि कोविड-19 स्थिति में सुधार होने के बाद ही परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
यह भर्ती सातवें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल -1 में विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी ग्रुप डी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे रेलवे भर्ती सेल (RRC) की ओर से आरआरबी द्वारा आयोजित की जाती है।
परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी, परीक्षा तारीख, मॉक टेस्ट और ट्रैवल पास चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा।
भारतीय रेलवे RRB Group D की परीक्षा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड 4, विभिन्न तकनीकी विभागों (इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल और एस एंड टी विभागों) में सहायक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित करता है।
RRB Group D का नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 103769 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है।
