RRB Recruitment 2018, West Central Indian Railway Recruitment 2018: वेस्ट सेंट्रल रेलवे (पश्चिम मध्य रेलवे), जबलपुर ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2018 तय की गई है। स्पोर्ट्स कोटे के तहत 21 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक है। स्पोर्ट्स पर्सन के पद पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 और ग्रेजुएशन है। सामान्य और ओबीसी कोटा से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों को किसी तरह का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। आपको बता दें कि परीक्षा फीस का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है।

इन खेलों के खिलाड़ियों के लिए है मौका: स्पोर्ट्स कोटे के तहत 21 पदों पर निकली नौकरियों में विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। इसमें वेटलिफ्टिंग से 04 पद, बैडमिंटन से 03 पद, क्रिकेट से 04 पद, हॉकी से 04 पद, रेस्लिंग से 04 पद जबकि बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए 02 पद शामिल हैं। खास बात यह भी है कि यह सभी भर्तियां साक्षात्कार के जरिए की जाएंगी।

ऐसे करें आवेदन:आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वेस्ट सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जालकर लॉग इन करना होगा। इस वेबसाइट पर भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन दिये गये हैं। यहां पश्चिमी मध्य रेलवे का ऑनलाइन एप्लिकेशन डाला गया है। ऑनलाइन एप्लिकेशन को भरने के बाद छात्रों को कुछ जरूरी कागजात भी अपलोड करने होंगे।

इन कागजातों को तैयार रखें: फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवार अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट (जिससे उम्मीदवार का जन्म तिथि प्रमाणित किया जा सके), शैक्षणिक योग्यताओं से संबंधित अन्य सर्टिफिकेट, और खंबंधित खेल में फेडरेशन/एसोसिएशन/बोर्ड द्वारा दिये गये सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपने पास अवश्य रखें।