RPSC Technical Assistant Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भूजल विभाग के तहत तकनीकी सहायक और अन्य के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं और एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग की ओर से 1अगस्त 2022 और 2 अगस्त 2022 को भूजल विभाग के तहत तकनीकी सहायक सहित अन्य पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कोरोना सुरक्षा दिशा -निर्देश के तहत किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक परीक्षा चलेगी।

परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आयोग में जमा करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम को चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाएं। परीक्षार्थी केंद्र पर तय समय से 30 मिनट पहले पहुंचे।

How to Download RPSC Technical Assistant Exam 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिए गए Admit Card for Ground Water Department Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
-अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
-अब चेक करें और डाउनलोड करें।