RPSC Recruitment 2022: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन (RPSC) ने जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट और जूनियर जियोफिजिसिस्ट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ‌सभी इच्छुक उम्मीदवार RPSC Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से कुल 53 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, जूनियर जियोफिजिसिस्ट के 5 पद, जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट के 8 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (केमिस्ट्री) के 4 पद और टेक्निकल असिस्टेंट (हाइड्रोजियोलॉजी) के 36 पद शामिल हैं। जूनियर जियोफिजिसिस्ट और जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 14 के तहत सैलरी दी जाएगी। जबकि, टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी मिलेगी।

राजस्थान में टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी भाषा और राजस्थानी संस्कृति की भी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार राजस्थान में इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 2 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।