RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी RPSC Sr. Physical Education Teacher Recruitment 2022 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 अगस्त 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू की गई थी।

RPSC Vacancy 2022: किसके लिए कितने पद?

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से राजस्थान में सीनियर फिजिकल एजुकेशन टीचर के 461 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, पिछड़ा वर्ग के लिए 60 पद, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 27 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 51 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 97 पद और सामान्य वर्ग के लिए 214 पद शामिल हैं।

RPSC Job Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?

राजस्थान में टीचर पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

RPSC Job Application: कितना देना होगा शुल्क?

राजस्थान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत सैलरी दी जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 13 अगस्त 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।