RPF SI, constable admit card 2018 – 2019: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने ग्रुप बी और ग्रुप एफ 2018-2019 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा PET/PMT के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आरपीएफ ने इससे पहले, 13 मार्च को Group B, F और Group E के लिए शॉर्ट लिस्ट हुए उम्मीवारों की लिस्ट जारी की थी। अब इन उम्मीदनवारों को फिजिकल एंड्यूरेंस और फिजिकल मेजरमेंट की परीक्षा से गुजरना होगा। हालांकि अभी तक Group A के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं। ये परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। इन परीक्षाओं के लिए उम्मीदवार आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट http://www.constable.rpfonlinereg.org या http://www.si.rpfonlinereg.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें RPF SI, constable admit card: पीईटी और पीएमटी के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट http://www.constable.rpfonlinereg.org या http://www.si.rpfonlinereg.org पर जाएं। होम पेज पर ‘second stage PET admit card’ के लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया टैब खुल जाएगा। यहां जिसमें आवेदन किया था Group B, F और Group E को सिलेक्ट करें। अब अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए लॉग-इन करें। लॉग-इन करने के तुरंत बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए अपने पास रख लें।
बता दें कि जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा के सभी राउंड को क्लियर करते हैं, उन्हें रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स द्वारा 7वें वेतन आयोग के तहत शुरुआती वेतन 35000 रुपए और भत्ता दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह एग्जाम RPF में कुल 8,619 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया गया था। इसमें 4403 वैकेंसी पुरुषों और 4216 वैकेंसी महिलाओं के लिए है। कांस्टेबल भर्ती के लिए फेज वन परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 से फरवरी 2019 तक किया गया था।
वहीं आरपीएफ कांस्टेबल ग्रुप डी और सी एग्जाम का आयोजन 2 फरवरी से 19 फरवरी 2019 किया गया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जून 2018 को शुरू हुई थी। जबकि 2 जुलाई ऑनलाइन फीस पेमेंट की अंतिम तारीख थी। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा जिसमें PET, PMT और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

