रेलवे पुलिस बल (RPF) ने कांस्टेबल (सहायक) के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जारी लिखित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है तथा डाउनलोड लिंक लाइव है। उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर और जन्‍म तिथि की मदद से आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति 14 अप्रैल, 2019 तक दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी वेबसाइट पर मौजूद है। आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्‍यर्थियों को केवल 2 दिनों का समय दिया जाएगा।

RPF कांस्टेबल उत्तर कुंजी कैसे डाउनलोड करें: अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cpanc.rpfonlinereg.org पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे ‘View Answer Sheet’ लिंक पिर क्लिक करें। अगले पेज पर अपना रोल नंबर और जन्‍मतिथि भरें और कैप्‍चा कोड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें। रिस्‍पांस शीट आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगी तथा आपत्ति दर्ज करने का लिंक भी मौजूद होगा। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी का प्रिंट आउट लेना होगा।

इसके साथ ही, आरपीएफ ने अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जहां उम्मीदवारों को शारीरिक माप परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन से गुजरना होगा। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे लगातार आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें।