RMC Recruitment 2019: राजकोट (कोटा) नगर निगम में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार राजकोट नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 जुलाई 2019 से शुरू हो गई है। जिसकी अंतिम तारीख 08 अगस्त 2019 निर्धारित की गई है। आगे जानिए राजकोट नगर निगम के लिए अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की पूरी प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी।
आवेदन प्रक्रिया, रिक्तियां, आयु सीमा, योग्यता: राजकोट नगर निगम के तहत आयोजित की जाने वाली अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए कुल रिक्तियां 143 है। जिनमें से मेडिकल ऑफिसर के लिए 11, फार्मासिस्ट पद के लिए 12, लैब तकनीशियन पोस्ट के लिए 14, फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए 81 और स्टाफ नर्स के लिए कुल 13 रिक्तियां हैं। उम्मीदवारों को इन सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऐसे करें आवेदन: राजकोट नगर निगम के तहत अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rmc.gov.in पर जाएं। होम पेज पर सबसे ऊपर ही ‘recruitment’ का एक लिंक मिलेगा। अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां श्रेणी वार अलग-अलग ऑनलाइन अप्लाई करने का लिंक उपलब्ध है। अब आप जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस लिंक पर क्लिक करें। संबंधित लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर आवेदन पत्र का प्रारूप दिख जाएगा। जिसे आप पूरी सावधानी से भरें।
