Resume Making Tips: यदि आप कहीं भी जाॅब के लिए अपना बायोडाटा भेज रहे हैं। आपका बायोडेटा देखते ही आपने कंपनी या संस्थान से फोन आए। इसके लिए आपको अपना रिज्यूमे बनाते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए, जो अपने रिज्यूमें को आकर्षक और प्रभावशाली बनाता है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे की जरूर टिप्स की जानकारी देंगे, जिससे आप अपना रिज्यूमे बेहतर बना सकते हैं, जिससे आपका बायोडाटा प्रभावशाली बन सकता है।
बायोडाटा कितने पेज का होना चाहिए: रिज्यूमे 2 पेज से ज्यादा का नहीं होनी चाहिए। बायोडाटा बनाते समय शुरूआत अपने परिचय से करें।
अनुभव पर करें फोकस: जिसे क्षेत्र में नौकरी के आप आवेदन कर रहे हैं। उस क्षेत्र मे अपने अनभव को हाईलाइट करें और उसके बारे में संक्षिप्त जानकारी जरूर दें, जिससे कि आपका रिज्यूमे पढ़ने वाले को यह समझ आ जाए कि आपने संबंधित क्षेत्र में काम किया हैं।
फॉरमेटिंग पर विशेष ध्यान दें: बायोडाटा बनाते समय फॉरमेटिंग पर विशेष ध्यान दें और एक ही फ़ॉन्ट में रिज्यूमें बनाए। इससे आपकी सीवी आकर्षक दिखती है।
भाषा की न हो गलती: सीवी बनाते समय यह जरूर ध्यान रखें कि उसमें भाषा या ग्रामर की गलती बिल्कुल भी न हो। अगर आपके रिज्यूमे में यह गलती है, तो आपको नौकरी के लिए फोन नहीं आएगा। इसलिए ऐसी गलती भूल कर भी न करें।
अपनी उपलब्धियों को हाईलाइट करें: आपने जिस क्षेत्र में काम किया है। वहां मिली हुई उपलब्धियों और हाइलाइट करना न भूले। इससे आपका बायोडाटा प्रभावी बनता है।
बिना मतलब की चीजें न लिखें: अपने काम को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर अपनी सीवी में बिल्कुल न दिखाएं।
अंत में यह जरूर करें: कहीं भी नौकरी के लिए सीवी भेजने से पहले उसे ध्यान से पढ़ें और यदि कोई गलती हो तो उसे सुधारने के बाद ही भेजें।
