सरकारी नौकरी (Government Job) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। दरअसल बैंकों में क्लर्क की नियुक्ति के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। IBPS ने आज से ही सीआरपी क्लर्क-XII के लिए रिक्रूटमेंट प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो भी युवा इसके लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन मोड में परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा आईबीपीएस द्वारा ऑफलाइन फॉर्म नहीं जमा किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की आखिरी तारीख 21 जुलाई है और करीब 4800 नियुक्तियां इस पद के लिए की जाएंगी।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जानिए

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं

Step 2: होमपेज पर ‘सीआरपी क्लर्क’ लिंक पर क्लिक करें

Step 3: सीआरपी क्लर्क (CRP-Clerks-XII) के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

Step 4: न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और पता दर्ज करें

Step 5: एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें

Step 6: आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

Step 7: शुल्क का भुगतान करें

Step 8: आवेदन पत्र देखें और डाउनलोड करें

छात्रों को ये डॉक्यूमेंट जमा करना होगा

आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और हाथ से लिखा घोषणा पत्र अपलोड करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान का तरीका ऑनलाइन है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है जबकि बाकी अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है।

प्रारंभिक परीक्षा अगस्त या सितंबर महीने में आयोजित की जाएगी और इसका परिणाम सितंबर या अक्टूबर तक घोषित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होगी। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। वहीं सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। परीक्षा में कुल 11 बैंक भाग ले रहे हैं, जिसमे बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।