REET Recruitment 2022: राजस्थान में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने राज्य स्तर पर शिक्षक भर्ती की घोषणा की है। ये भर्ती 32 हजार रिक्त पदों पर राजस्थान पात्रता परीक्षा (REET 2021) के तहत होगी।
भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य को शिक्षक स्तर 1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और शिक्षक स्तर 2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) मिलेंगे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदकों के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन फीस 100 रुपए है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन फीस 70 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 60 रुपए है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
REET Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1- आधिकारिक पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
स्टेप 2- शिक्षक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फॉर्म भरने के बाद डिटेल्स सत्यापित करें।
स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।