RBI SO 2019 Result: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर देख सकते हैं। जिन उम्‍मीदवारों का स्‍कोर न्यूनतम कट-ऑफ से अधिक है वे साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।

साक्षात्कार के बाद एक अंतिम मेरिट सूची घोषित की जाएगी और इसके आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। घोषित परिणाम फाइनेंस, डेटा एनालिटिक्स, रिस्‍क मॉडलिंग, फोरेंसिक ऑडिट, प्रोफेश्‍नल कॉपी तथा मानव संसाधन प्रबंधन सहित ग्रेड बी पदों के लिए है।

RBI SO परिणाम ऐसे करें डाउनलोड
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं
– होम पेज पर सबसे नीचे तक स्‍क्रॉल करें और opportunities@RBI पर क्लिक करें।
– आप नये पेज पर पहुंच जाऐंगे। यहां पर रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें
– अब मार्कशीट और कट-ऑफ लिंक पर क्लिक करें।
– जिस पद के लिए आपने आवेदन किया था, उसके लिंक को चुनें।
– रसीद संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग-इन करें
– अपना परिणाम चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।

परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं तथा परीक्षा से जुड़ी अन्‍य कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। साक्षात्‍कार की तिथि तथा एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करते रहें। सरकारी नौकरी से जुड़ी अन्‍य जानकारियों के लिए jansatta.com को समय समय पर विजिट करते रहें।