RBI Recruitment 2022: भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। रिक्त पदों की संख्या 950 है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

रिक्त पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हुई थी। कैंडीडेट्स का चयन 2 चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इन दो चरणों के तहत प्री और मेंस परीक्षा आयोजित होगी।

आरबीआई असिस्‍टेंट पद के लिए ऑनलाइन प्री परीक्षा 26 और 27 मार्च को आयोजित होगी और मेंस परीक्षा मई 2022 में आयोजित होगी।

आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए चयनित उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्‍मीदवारों को 36,091 रुपए की पे-स्‍केल पर नौकरी मिलेगी।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक है और भारत के सभी बैंकों का एक तरह से संचालक है। इसकी स्थापना 1 अप्रैल सन् 1935 को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया एक्ट 1934 के आधार पर हुई थी।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि दिशानिर्देशों के अनुसार रिक्तियों पर आरक्षण लागू होगा। इसलिए, आवेदन करने से पहले, उम्मीदवार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।