RBI JE Exam Result 2019: आरबीआई ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा का परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम जांच सकते हैं। रिजर्व बैंक ने यह परिणाम अपनी वेबसाइट पर 26 मार्च को जारी कर दिये हैं। आरबीआई ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा कुल 24 पदों के लिए फरवरी 2019 में आयोजित की थी। इस परीक्षा के परिणाम अब उम्मीदवारों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को अब वेबसाइट पर दिए गए प्रोर्फामा को ठीक तरह से भरकर, निर्धारित दस्तावेज साथ संलग्न कर मानव संसाधन विभाग के अपने रीजनल रिक्रूटिंग जोन के पते पर 15 दिनों के भीतर भेजना होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब भाषा दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। भाषा दक्षता परीक्षा की तिथि और अन्य सूचनाएं जल्द ही आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें अपना परीक्षा परिणाम-
– सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
– होमपेज को स्क्राल कर सबसे नीचे आएं और Opportunities@rbi पर क्लिक करें।
– अब नये पेज पर Current Vacancies के टैब पर जाएं और रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– नये पेज पर जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।
– शार्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
– रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी सेव कर लें।

