राजस्थान हाईकोर्ट ने नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। हाईकोर्ट में नौकरी के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। अप्लाई करने के लिए http://www.hcraj.nic.in पर जाना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स 17 दिसंबर तक इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जिला अदालतों और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में ग्रेड 4 के 3678 पदों को भरना है। गैर टीएसपी क्षेत्र के लिए 3159 और राजस्थान जिला न्यायालय में टीएसपी क्षेत्र के लिए 151 पद हैं, जबकि गैर टीएसपी क्षेत्र में 345 पद हैं, और टीएसपी क्षेत्र में 23 राजस्थान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में हैं।

इस भर्ती के बाद जिन कैंडिडेट्स का फाइनल सिलेक्श हो जाएगा उन्हें पहले प्रोबेशनरी ट्रेनी के तौर पर रखा जाएगा। ट्रेनी रहने के दौरान 12,400 रुपए महीने की सैलरी मिलेगी। वहीं ट्रेनी प्रोबेशनरी का समय खत्म होने के बाद कैंडिडेट्स को 17,700 रुपए महीने सैलरी मिलेगी। पढ़ाई की बात करें तो इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए सिलेक्शन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जनरल, ईबीसी, ओबीसी और दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 150 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये की आवेदन फीस देनी पड़ेगी।

आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की उम्र 18  साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए। इसमें रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों और अन्य महिला उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों का आयु में 10 साल की छूट मिलेगी।