राजस्थान का चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के कई अवसर लेकर आया है। विभाग ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें मनोरोग चिकित्सक, मेंटल हेल्थ वर्कर और कई अन्य पद शामिल है। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में कई पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और उन पदों के काम के अनुसार ही उनकी योग्यता तय की गई है। साथ ही आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा और आवेदन फीस में छूट दी गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का विवरण- भर्ती में हर पद के लिए पदों की संख्या तय कर दी गई है। इसमें मनोरोग चिकित्सक के लिए 31 पद, मेंटल हेल्थ वर्कर के लिए 140 पद आरक्षित है। वहीं मनोरोग चिकित्सक पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे स्केल 70 हजार रुपये प्रति महीना होगी जबकि हेल्थ वर्कर को 8 हजार रुपये दिए जाएंगे।
योग्यता- इन पदों में मनोरोग चिकित्सक पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक को मनोरोग में एमडी किया होना आवश्यक है जबकि हेल्थ वर्कर के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है।
आयु सीमा- भर्ती में मनोरोग चिकित्सक पद के लिए 70 साल तक के उम्मीदवार और हेल्थ वर्कर के लिए 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही यह उम्र 10 मार्च 2017 के आधार पर तय की जाएगी।
जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को राजस्थान में काम करना होगा और उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- इस भर्ती में पद के अनुसार आवेदन फीस तय की गई है। इसमें मनोरोग चिकित्सक और मेंटल हेल्थ वर्कर पद पर आवेदन करने के लिए 700 रुपये फीस और बाकी पदों के लिए 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाता है।
कैसे करें आवेदन- भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदकों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके बाद आवेदन फॉर्म को प्रमाण पत्रों के साथ जयपुर कार्यालय में भेजना होगा।
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 मार्च 2017