RRB ALPCBT 2 Result Date 2019, RRB NTPC 2019, RRB Group D Recruitment 2019: रेलवे में इस समय बंपर भर्तियों का सिलसिला जारी है। रेलवे में ग्रुप डी, एनटीपीसी, एमआई तथा पैरामेडिकल के लाखों पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है जिसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं। रेलवे की NTPC भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि निकल चुकी है और अब जल्द ही सीबीटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाना है। रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा का परिणाम भी जल्द जारी होने वाला है। जारी भर्तियों के लिए आवेदन करने और दूसरी जरूरी जानकारियां पाने के लिए उम्मीदवार रेलवे की क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारियां आप यहां से भी ले सकते हैं।
रेलवे के पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है। अन्य पदों के लिए आवेदन की समय सीमा निकल चुकी है। जल्द ही कम्प्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से परीक्षार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए हमसे जुड़े रहिये।
CBSE 12th Result 2019: Check Update Here
रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा, जिसके कारण परीक्षा केन्द्र दूसरे शहरों में भी पड़ सकता है।। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्त पदों से कई गुना अधिक संख्या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्य शहरों में परीक्षा केन्द्र मिलने की संभावना अधिक रहती है।
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबरऔर ई-मेल आईडी भरते समय सावधानी बरतनी होगी। भर्ती से संबंधित कोई भी संचार केवल एसएमएस और ई-मेल के माध्यम से ही किया जाएगा। आवेदन करते समय अन्य कोई भी गलती होने पर उसे बाद में सुधारा जा सकेगा लेकिन मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस बदलने के किसी भी अनुरोध पर रेलवे सुनवाई नहीं करेगा।
पैरामेडिकल के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट का आयोजन जून 2019 के पहले हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। इन पदों के लिए केवल एक ही सीबीटी एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी में निगेटिव उत्तर के बदले एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
पैरामेडिकल में आने वाले पद लेवल-4 से लेवल -7 तक हैं, जिसके लिए 44000 रुपए तक का मानदेय निर्धारित है। आपको बता दें कि फीस भुगतान की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है जबकि ऑनलाइन फीस 5 अप्रैल तक जमा कराई जा सकती है।
रेलवे की ओर से पैरामेडिकल उम्मीदवारों तो पदों के लिए आवेदन करते समय अपना एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर ही दें क्योंकि आगे सभी तरह का कम्यूनिकेशन ईमेल और मोबाइल नंबर के जरिए ही होगा। इन पदों के लिए केवल एक ही सीबीटी एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी में निगेटिव उत्तर के बदले एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
पैरामेडिकल के 1109 पदों के ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2019 दोपहर 1 बजे तक है। बता दें कि ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख 5 अप्रैल रात 10 बजे तक है। सभी पदों के लिए आरआरबी पैरामेडिकल का ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आरआरबी ने 1937 पैरामेडिकल पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें डाइटिशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजिनिस्ट, ओपटोमेटरिस्ट, डाइलसिस टेक्निशियन, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड 3, लैब सुप्रीटेन्डेंट्स, फिजियो थेरेपिस्ट शामिल हैं।
भर्ती प्रक्रिया के सभी चरणों के पूरा होने पर, आरआरबी उम्मीदवारों द्वारा चयनित विकल्प के अनुसार पोस्ट और यूनिट आवंटित करेगा। चयन योग्यता, चिकित्सा मानक और रिक्ति की स्थिति के आधार पर होंगे। एक बार जब उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पसंद के अनुसार पोस्ट और यूनिट आंवटित कर दी जाएगी तो वे 7वीं CPC के समान स्तर के भीतर किसी अन्य पद / श्रेणी के लिए चयनित होने के अधिकारी नहीं रहेंगे।
वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे केवल एक ही आरआरबी के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज कर सकते हैं। यदि एक से अधिक आरआरबी में नौकरी के लिए आवेदन किये जाते हैं, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख - 02 अप्रैल 2019
ऑफ़लाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 04 अप्रैल 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 05 अप्रैल 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 07 अप्रैल 2019
सीबीटी परीक्षा - जून 2019
रेलवे में भर्ती के लिए शारिरिक परीक्षा में दौड़ को दो भागों में बांटा गया है। पहले पड़ाव में उम्मीदवारों को एक वज़न को उठाकर बिना जमीन पर एक भी बार रखे दूसरे स्थान तक लेकर भागना होगा। ये पड़ाव पास करने पर उम्मीदवार दूसरे चरण में दौड़ के लिए क्वालिफाई होंगे। पुरूष तथा महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ की दूरी, समय, वजन आदि के मानक अलग अलग हैं।
RRB NTPC भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) से गुज़रना होगा। CBT 1 में 100 प्रश्नों को हल करने के 90 मिनट मिलेंगे जबकि CBT 2 में उतने ही समय में 120 प्रश्नों को हल हल करना होगा। दोनो ही परीक्षाओं में तीन विषयों (गणित, रीजनिंग, सामान्य सचेतता) से सवाल पूछे जाएंगे।
किसी और को अपनी जगह परीक्षा में उपस्थित होने के लिए भेजने या किसी अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को आजीवन के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्मीदवार नकल में लिप्त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
रेलवे भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि वे ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि तक शैक्षिक योग्यता और आयु समेत सभी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करते हों। अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र (appearing candidates) आवेदन करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 64371 पदों पर वैंकेसी निकली है। इन पदों में से 27795 पद सहायक लोको पायलट की जगह निकली हैं। इस बारे में ज्यादाकारी के लिए आप बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर प्राप्त कर सकते हैं।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन फीस का भुगतान की अंतिम तिथि 4 अप्रैल यानी आज है। हालांकि अगर आप फीस का भुगतान ऑनलाइन करना चाहते हैं तो 5 अप्रैल तक कर सकते हैं। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2019 तक चलेगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड के पैरामेडिकल स्टाफ के जिन 1937 पदों पर भर्तियां निकली हैं, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पद शामिल हैं। बता दें कि इन पदों के उम्मीदवारों की सैलरी 44 हजार रुपए प्रति माह होगी।
भारतीय रेलवे बोर्ड (RRB) टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित होगा। एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
आरआरसी ग्रुप डी 2019 में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को EWS के तहत 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। सीबीटी परीक्षा सितंबर-अक्टूबर 2019 में आयोजित की जाएगी।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में 1 लाख पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल है। रेलवे आरआरसी ग्रुप डी के तहत 1 लाख पदों पर नियुक्तियां करेगा। इसके तहत यह विभिन्न पद आते हैं - असिस्टेंट ब्रिज,असिस्टेंट C & W, असिस्टेंट डिपोट, असिस्टेंट लोको शेड, असिस्टेंट पॉइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट वर्क्स, असिस्टेंट सिगनल और टेलीकॉम, ट्रैकर मेंटेनर इत्यादि
आरआरबी पैरामेडिकल पदों के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष तय की गई थी। इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आर्थिक स्थिति के आधार पर 10 फीसदी आरक्षण का लाभ भी दिया गया है।
आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती के लिए आवेदन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2019 है जबकि ऑनलाइन फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2019 है। आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल 2019 तक चलेगी।
पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2019 के माध्यम से स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, डाइटीशियन, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार रुपए मानदेय मिलेगा।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि आरआरबी बोर्ड द्वारा अभी तक फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ओर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के 1937 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की समय सीमा खत्म हो गई है। 2 अप्रैल इसकी अंतिम तिथि थी। रेलवे की पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट के पद होंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन सेकेंड स्टेज सीबीटी का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी करेगा। इसकी जानकारी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करने के दौरान ही दे दी थी कि Assistant Loco Pilot और Technician पदों के लिए आयोजित किए गए दूसरे CBT का रिजल्ट 6 अप्रैल को घोषित किया जाएगा। इसमें उन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी जो कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल होंगे। जिसका आयोजन 16 अप्रैल 2019 को किया जाएगा।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम का आंसर-की मार्च में जारी किया था। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल नोटिफिकेशन की मानें तो बोर्ड द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 64371 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें 27795 पद सहायक लोको पायलट और 36576 पद टेक्नीशियन के शामिल हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एलएलपी टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम 21 और 23 जनवरी को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित की गई थी
भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम का रिजल्ट 6 मार्च को जारी किया था। आरआरबी टेक्नीशियन सीबीटी 2 एग्जाम में उपस्थित अभ्यर्थी 6 अप्रैल 2019 को रिजल्ट जारी होने के बाद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती में आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए निर्धारित शारिरिक मानकों को पूरा करते हों। यदि उम्मीदवार चुने गए पद के लिए निर्धारित शारिरिक मानकों को पूरा नहीं करते हैं तो ऑनलाइन टेस्ट पास करने पर उन्हें किसी अन्य पद पर चयनित नहीं किया जाएगा तथा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
वे सभी उम्मीदवार जो एससी एसटी ओबीसी कैटेगरी में नहीं आते हैं तथा जिनकी सकल पारिवारिक वार्षिक आय 08 लाख से कम है वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी इकॉनामिकली वीक सेक्शन के माने जाएंगे। दस्तावेज सत्यापन के समय इन उम्मीदवारों को अपने आय प्रमाण पत्र आदि प्रस्तुत करने होंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पॉयलट सीबीटी 2 परीक्षा के स्कोरकार्ड पिछले माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे। परीक्षा का परिणाम 06 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वे जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। स्कोरकार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं।
परीक्षा के दौरान नकल आदि के लिए किसी अन्य अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर उम्मीदवार को जीवन भर के लिए रेलवे की किसी भी भर्ती के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। यदि ऐसा कोई उम्मीदवार नकल में लिप्त पाया जाता है जो पहले से रेलवे के किसी विभाग में कार्यरत है, तो उसे उसकी सेवाओं से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाएगा।
रेलवे में आवेदन कर रहे जिन अभ्यर्थियों का आवेदन अधूरा है या जिन्होंने अपना आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है या जिनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया गया है, उन्हें रेलवे द्वारा भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जा सकेगा।
कोई भी उम्मीदवार केवल एक ही आरआरबी के लिए अपनी उम्मीदवारी दर्ज कर सकता है। यदि एक से अधिक आरआरबी में नौकरी के लिए आवेदन किये जाते हैं, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
रेलवे भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को नौकरी पर रखने से पहले ट्रेनिंग आयोजित करेगा। यह ट्रेनिंग देशभर में रेलवे के किसी भी सेंटर में कराई जा सकती है। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को केवल स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने पर उम्मीदवारों को पूरा वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।
RRB भर्ती परीक्षा के कम्प्यूटर आधारित टेस्ट में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें 40 प्रश्न सामान्य सचेतता के तथा 30-30 प्रश्न गणित और रीजनिंग विषय से होंगे। उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए कुल 30 मिनट मतलब 1 घण्टा 30 मिनट का समय मिलेगा।
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि जरूरी जानकारी वही दर्ज करने चाहिए जो एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र में दर्ज किये गए हों। चयनित होने पर अंतिम चरण के रूप में दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। जानकारी में कोई भी विसंगति पाये जाने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
चयनित उम्मीदवार रेलवे के जिस विभाग या यूनिट में नियुक्त किये जाएंगे, अपनी पूरी नौकरी के दौरान वे उसी विभाग में कार्यरत रहेंगे। उम्मीदवार इस दौरान किसी विभाग में अपने ट्रांसफर की अर्जी नहीं दे सकते। केवल विभागीय प्राधिकारी के पास यह अधिकार सुरक्षित रहेगा कि वह रेलवेकर्मी को आवश्यकतानुसार भारत या किसी अन्य देश में किसी प्रोजेक्ट के तहत भेज सकता है या रेलवे के किसी दूसरे विभाग में ट्रांसफर कर सकता है।
अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को रेलवे ने आवेदन शुल्क में रियायत देने का प्रावधान रखा। इस रियायत का लाभ लेने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के समय गैर-न्यायिक स्टांप पेपर पर 'अल्पसंख्यक समुदाय घोषणापत्र' आनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। सीबीटी तथा शारिरिक परीक्षा में चयन हो जाने के बाद दस्तावेज सत्यापन के समय यह घोषणापत्र प्रस्तुत न कर पाने की स्थिति में अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।