Western Railway ने बडें पैमाने पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। तीन हजार से अधिक Apprentice पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 जनवरी 2019 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Apprentice के कुल 3553 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का ITI सर्टिफिकेट धारक होना भी जरूरी है। आवेदन करने की आयु सीमा भी तय है और सिर्फ 15 से 24 साल की उम्र वाले ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा।
वहीं SC/ ST/ PWD/ महिला उम्मीदवार मुफ्त आवेदन कर सकती हैं। आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भर सकते हैं। आवेदन जारी है और आखिरी तारीख 9 जनवरी 2018 है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधर पर जारी किया जाएगा जो 15 जनवरी 2019 को जारी की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा जो 21 जनवरी से शुरू होगा। अंत में सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की ट्रेनिंग 1 अप्रैल 2019 से शुरू हो जाएगी। जॉब लोकेशन मुंबई है। आवेदन करने और भर्ती की अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विजिट करें rrc-wr.com पर।
