भारतीय रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका एक बार फिर से आपको मिलने जा रहा है। सेंट्रल रेलवे ने 150 जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस तारीख के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट के 150 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 19900-63200 रुपये का पे स्केल और 1900 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। चलिए अब विस्तार से जानते हैं कौन इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है।

शैक्षणिक योग्यता- आवेदक का 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उसकी अंग्रेजी की टाइपिंग स्पीड 30w.p.m (30 शब्द प्रतिमिनट) और हिंदी की 25 w.p.m. होनी चाहिए।

आयु सीमा- आवेदकों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। आवेदन करने की अधिकतम उम्र 42 वर्ष रखी गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा नियम से 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की रियायत मिलेगी।

जॉब लोकेशन- मुंबई</p>

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं भरनी होगी। चलिए अब जानते हैं कैसे आप आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrccr.com पर लॉगइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आप 30 दिसंबर, 2017 शाम 6 बजे तक ही कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी आप इस अधिसूचना- https://www.rrccr.com/Upload/GDCE_JR_17_18.pdf से हासिल कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
Step 1: वेबसाइट http://www.rrccr.com पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘Jr. Clerk-Cum-Typist under GDCE quota’ पर अप्लाई करने से पहले संबंधित दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें
Step 3: अब अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें, अगर नए यूजर हैं तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करें
Step 5: आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें