दक्षिण रेलवे ने फ्रेशर और आईटीआई दोनों के लिए अपरेंटिस के पद के लिए अधिसूचना जारी की है। कुल 3429 पदों को अधिसूचित किया गया है, जिसमें 1654 पद सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन वर्कशॉप, पोदनूर, कोयम्बटूर के लिए हैं, 1108 पद कैरिज एंड वैगन वर्क्स पेरम्बूर के लिए हैं और 667 सेंट्रल वर्कशॉप, गोल्डन रॉक के लिए हैं। दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस भर्ती आधिकारिक वेबसाइट http://www.sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार जो दक्षिणी रेलवे के भौगोलिक अधिकार क्षेत्र के निवासी हैं अर्थात् तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश कर्नाटक, पुदुचेरी अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के हैं वह 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
3429 पदों के लिए दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं कक्षा पास और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई पास होना चाहिए। इसके लिए कैंडिडेट्स कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स किसी NCVT/SCVT अप्रूवड इंस्टिट्यूट से ITI पास होना चाहिए। कैंडिडेट MLT के लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बाइलॉजी से 12वीं पास होना चाहिए।
पजल्स, कॉन्टेस्ट और गेम खेलने के अलावा लोग ऐसे कर रहे घर बैठे अपने स्मार्टफोन से लाखों की कमाई
कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 15 साल होनी चाहिए। वहीं फ्रेशर की आयु 22/24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मैट्रिक में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त नंबरों के औसत के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा और दोनों को बराबर वेटेज देने वाली आईटीआई परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। फ्रेशर के लिए SSLC / मैट्रिकुलेशन में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत के आधार पर।