रेलवे ने उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है जिनका फॉर्म विभाग की तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया था। विभाग ने ऐसे करीब 70,000 अभ्यर्थियों को दूसरा मौका देने का फैसला किया है। रेलवे ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए 26,500 वैकेंसी निकाली थी। करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अप्लाई किया है। असिस्टेन्ट लोको पायलट और टेक्नीशियन के लिए विभाग को मिले विभिन्न आवेदनों में से करीब 1.33 लाख आवेदन विभिन्न कारणों से अयोग्य पाए गए। करीब 1.27 लाख आवेदन फोटो अपलोड करने में हुई गलतियों के कारण निरस्त किये गये थे। लेकिन अब विभाग ने इनमें से 70,000 अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया है।

रेलवे बोर्ड के सूचना और पब्लिसिटी (प्रचार) निदेशक आरडी वाजपेयी ने बतलाया की इन अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो अपने फोटो में जरूरी बदलाव कर फिर से उसे विभाग के वेबसाइट पर अपलोड करें। जिन 70,000 अभ्यर्थियों को दोबारा मौका दिया गया है उन्हें ईमेल और संदेश भेजकर अपनी गलती सुधराने को कहा गया है। यह अभ्यर्थी 18 से 20 जुलाई के बीच अपनी गलतियों को सुधार कर रेलवे की परीक्षा में बैठने का मौका हासिल कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अन्य 57,000 अभ्यार्थियों के आवेदनों की आंतरिक तौर पर समीक्षा और पुनर्विचार करने पर पाया गया है कि इन आवेदनों में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है।

बोर्ड की तरफ से यह भी कहा गया है कि रेलवे की तरफ से इस साल निकाली गई दूसरी अन्य नौकरियों में भी इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। इन परीक्षाओं में भी शामिल ना हो पाने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। भारतीय रेलवे अगले साल मार्च-अप्रैल तक एक लाख से ज्यादा भर्तियां करेगा। रेलवे को 1.10 लाख नौकरियों के लिए करीब 2.27 करोड़ आवेदन मिले हैं। रेलवे सुरक्षा बल समेत अन्य पदों के लिए परीक्षा इसी साल सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में होगी।