पंजाब पुलिस ने अपनी सूचना तकनीकी और टेलीकम्यूनिकेशन इकाई में 388 कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद के लिए मांगी गई योग्यता रखने वाले कैंडिडेट 5 सितंबर 2016 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल (ऑपरेटर), कांस्टेबल (हार्डवेयर) और कांस्टेबल (सॉफ्टवेयर) पदों के लिए लोगों से आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी इन किसी पद पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप पंजाब पुलिस की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई-
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को अपने ऑनलाइन आवेदन को 400 रूपये (SC/ST/BC के लिए 100 रुपये और पूर्व कर्मचारियों के लिए निशुल्क) के साथ भेजना होगा। आवेदन की फीस आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन भी दी जा सकती है। इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक या पंजाब पुलिस सांझ केंद्र से चालान भरकर भी सब्जिट करना होगा।
योग्यता- कांस्टेबल (ऑपरेटर), कांस्टेबल (हार्डवेयर) और कांस्टेबल (सॉफ्टवेयर) पदों के लिए अलग अलग योग्यता तय की गई है। जिसमें कार्य के अनुसार कुछ विशेष कोर्स का होना भी जरुरी है। जिसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं।
जरूरी सूचना- पंजाब पुलिस ने कुल 388 पदों में से कांस्टेबल (ऑपरेटर) के लिए 244, कांस्टेबल (हार्डवेयर) के लिए 72 और कांस्टेबल (सॉफ्टवेयर) के लिए 72 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। साथ ही इन तीनों पदों की सैलरी में कुछ बदलाव नहीं होगा।
जरुरी तारीख-
आवेदन फॉर्म लेने की आखिरी तारीख- 5 सितंबर 2016
ऑनलाइन एडिमशन फीस भरने की आखिरी तारीख- 05 सितंबर 2016
ऑफलाइन एडमिशन फीस भरने की आखिरी तारीख- 07 सितंबर 2016
इन पदों के लिए आवेदन भरने के लिए और योग्यता समेत अधिक जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें।