राष्ट्रपति के सचिवालय ने बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने के अवसर निकाल हैं। सचिवालय ने मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों के लिए 10वीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। सचिवालय ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के राष्ट्रपति सचिवालय के लिए यह आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि सचिवालय ने ज्यादा पदों के लिए आवेदन नहीं मांगे हैं और भवन में 15 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस, उम्र सीमा आदि में छूट दी जाएगी। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ
पदों की संख्या- 15 पद
पे स्केल- 18000 रुपये प्रति महीना

योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा- भर्ती में 18 साल से 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु की सीमा में आरक्षण के नियमों के अनुसार कुछ जाति वर्ग के लोगों को आयु में छूट भी दी जाएगी। जिसके अनुसार एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी उम्मीदवारों को दिल्ली में ही काम करना होगा।

आवेदन फीस- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 650 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

कैस करें अप्लाई- इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रपति सचिवालय की आधिकारिक वेबसाइट https://rashtrapatisachivalaya.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 1 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 15 फरवरी 2017