PNB Recruitment 2022: पंजाब नेशनल बैंक में भर्ती होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां चीफ रिस्क ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफिसर और चीफ डिजिटल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी है।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जनवरी रात 12 बजे तक है। इसलिए जिन कैंडीडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर विजिट करें।

आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर दस्तावेजों के साथ महाप्रबंधक-एचआरएमडी, पंजाब नेशनल बैंक, मानव संसाधन प्रभाग, पहली मंजिल, पश्चिम विंग, कॉर्पोरेट अधिकारी, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली- 110075 पर भेज दें।

रिक्त पदों की संख्या 6 है। जिसमें चीफ रिस्क ऑफिसर के लिए 1 पद, चीफ वित्तीय अधिकारी के लिए 1 पद, चीफ तकनीकी अधिकारी के लिए 1 पद, चीफ सूचना सुरक्षा अधिकारी के लिए 1 पद, चीफ डिजिटल ऑफिसर के लिए 1 पद और मुख्य अनुपालन अधिकारी के लिए 1 पद है।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर या मास्टर डिग्री होना चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट्स के पास संबंधित फील्ड में वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए।

कैंडीडेट्स की आयु कम से कम 45 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना एक जुलाई 2021 के आधार पर होगी। चयन सीधे इंटरव्यू के जरिए होगा। इस दौरान कैंडीडेट्स को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और जानकारी पेश करनी होंगी।