PNB recruitment 2019: पंजाब नेशनल बैंक में Senior Manager, Manager और Officer (IT) के कुल 325 पदों पर आवेदन करने के लिए अब कुछ समय बाकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रविवार (3 मार्च 2019) तक ही अप्लाई कर सकते हैं। विभिन्न पदों पर अप्लाई करने के लिए पीएनबी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.in पर जाएं। General/OBC/EXSM उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 600 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PWBD उम्मीदवारों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा।
पीएनबी में विभिन्न पदों पर अप्लाई करने के बाद भर्ती परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किए जाएंगे। भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च 2019 को किया जाएगा। अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा हिंदी और अग्रेंजी भाषा में ऑनलाइन मोड में होंगी। सही उत्तर के लिए एक नंबर और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.25 मार्क्स कटेंगे। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: Senior Manager (Credit) और Manager (Credit) – CA/ICWA/MBA या PGDM(फाइनैंस) या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक या AICTE डिग्री/डिप्लोमा धारक आवेदन कर सकते हैं। Senior Manager (Law) और Manager (Law) – लॉ ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। Manager (HRD) – 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा पर्सनल मैनेजमेंट/इंडस्ट्रियल रिलेशन्स/HR/ HRD/ HRM/ Labour Law Officer(IT) – फुल टाइम MCA/ B.E./B.Tech डिग्री धारक, Electronics and Communication/ Computer Science/ Computer Science & Engineering/ Computer Science & Technology/ Information Technology
सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी सैलरी: Senior Manager (Credit) के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 42,020 रुपये से 51,490 के बीच वेतनमान मिलेगा। Manager (Credit) / कानून / एचआरडी के रूप मे में चयनित उम्मीदवारों को 31,705 रुपये से 45,950 रुपये के बीच और अधिकारी (आईटी) को 23,700 रुपये से 42,020 रुपये के बीच भुगतान किया जाएगा।

