यूपी पुलिस में नौकरी के इच्छुक युवाओं को अब बार-बार आवेदन करने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने अपनी प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इसके लिए भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तर्ज पर एक बार रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था शुरू करने के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। बोर्ड के मुताबिक चयनित कंपनी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके लिए कंपनी को एक सॉफ्टवेयर बनाना होगा। उसके पास डिजिलॉकर के साथ प्रमुख बैंकों से और बल्क मैसेज भेजने की सुविधा भी होनी चाहिए।

फोटो और हस्ताक्षर भी एक बार ही अपलोड करने होंगे

अभी तक अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पड़ते थे। अब वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा से आवेदकों को इस तरह के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। अब उन्हें बार-बार अपना ब्योरा भी नहीं देना होगा। साथ ही अब उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर भी केवल एक बार ही अपलोड करने होंगे।

प्रदेश में जल्द होनी है कुल 67 हजार पदों पर नई भर्ती

इस बारे में भर्ती बोर्ड की महानिदेशक रेणुका मिश्रा ने बताया कि जल्द ही पुलिस विभाग में 52699 सिपाहियों की सीधी भर्ती की जानी है। इसके साथ ही 2469 सब इंस्पेक्टर, 2430 रेडियो ऑपरेटर, 927 कंप्यूटर ऑपरेटर और 2833 जेल वार्डर की भी भर्ती होनी है। यानी कुल 67 हजार पदों पर भर्ती होनी है।

उधर, नेशनल हाउसिंग बैंक ने विभिन्न मैनेजमेंट पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए बैंक ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जो कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं। इनके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 28 सितंबर, 2023 से खुला है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.org.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 43 रिक्तियां भरी जाएंगी।